/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/whatsapp-image-2025-09-14-21-11-44.jpeg)
अधिकारियों की मीटिंग लेते हुए यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
बरेली,वाईबीएन संवाददाता।
सरकारी चिकित्सालयों एवं निजी चिकित्सालयों में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक "स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान" चलाया जाएगा। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से मीटिंग लेकर तीन दिन बाद लगने वाले स्वास्थ्य मेले की तैयारियों की समीक्षा की। इस अवधि में बरेली में निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का प्रतिदिन आयोजन होगा। 17 सितम्बर,एवं 01 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय में ब्लड डोनेशन कैम्प लगेगा। इसमें सांसद, विधायक, एमएलसी समेत बाकी जनप्रतिनिधि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पीएचसी और नगरीय स्वास्थ्य केंद्रोंप पर स्वास्थ्य मेलों का प्रारंभ करेंगे। बरेली में 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 26 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 355 आयुष्मान आरोग्य मन्दिर एवं 36 शहरी आरोग्य मन्दिरों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा। कुल 488 केन्द्रों में निम्नलिखित बिन्दुओं पर चिकित्सक एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच की जायेगी।
स्वास्थ्य मेले में इन बिंदुओं पर होगी मरीजों की जांच
महिलाओं में गैर-संचारी रोगों (जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुख कैंसर, स्तन कैंसर एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर) की गहन जांच।
संवेदनशील महिलाओं की क्षय रोग (टीबी) की जांच तथा निःक्षय मित्र योजना में नामांकन।
किशोरियों एवं महिलाओं में एनीमिया की स्क्रीनिंग।
सिकल सेल रोग की जांच, परामर्श कार्ड, वितरण एवं विशेषकर आदिवासी क्षेत्रों की महिलाओं के लिये परामर्श सेवायें।
गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच (एन०एन०सी०) हीमोग्लोबिन परीक्षण, पोषण संबधी परामर्श तथा मदर एंड चाइल्ड प्रोटेक्शन (एम०सी०पी०) कार्ड का वितरण।
बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं हेतु निःशुक्ल टीकाकरण सेवायें।
मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण एवं मानसिक स्वास्थ्य पर जन-जागरूकता कार्यक्रम।
तेल एवं चीनी का उपयोग कम करने हेतु विशेष अभियान।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय व स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से पोषण संवर्धन के अन्तर्गत पोषण आहार, अन्नप्राशन एवं आहार संबधी परामर्श।
रक्तदान शिविरों का आयोजन।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) अन्तर्गत लाभार्थियों का पंजीकरण तथा PM-JAY ई-कार्ड एवं आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (ABHA) कार्ड का वितरण होगा।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक, प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, सीएमओ डा० विश्राम सिंह,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० राकेश कुमार एवं डा० अमित कुमार, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा० लईक अहमद अंसारी,वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा० अजमेर सिंह एवं टी०एस०यू०अरूण पाण्डेय उपस्थित थे।