/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/11/wDVUGHgHJ5Ydk3lPNVKv.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
Advertisment
युवा पीढ़ी को इतिहास से जाेड़ने व उन्हें भारत के चक्रवर्ती राजाओं के बारे में बताने वाली देवराज सिंह जादौन की लिखी पुस्तकों भारत के चक्रवर्ती सम्राट और युग द्रष्टा व पथ स्रष्टा का विमोचन जयनारायण इंटर कॉलेज में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया। लेखक ने बताया कि देश की युवा पीढ़ी देश के चक्रवर्ती राजाओं को लेकर अनजान है। देश का गौरवपूर्ण इतिहास हमारी धरोहर होने के साथ-साथ गर्व करने योग्य भी है।
अतिथियों को गंगा समग्र की पट्टिका पहनाकर तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया
विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह, प्रांत संघ संचालक माननीय शशांक जी भाटिया तथा सांसद छत्रपाल गंगवार उपस्थित थे।
Advertisment
विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर अनिल गर्ग तथा प्रधानाचार्य एवं गंगा समग्र ब्रजप्रांत के संयोजक डॉ रविशरण सिंह चौहान ने सभी अतिथियों को गंगा समग्र की पट्टिका पहनाकर तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
Advertisment