/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/l2DLJC4p1eqwtfBK56jP.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली शहर की महानगर कॉलोनी निवासी डॉ. आलोक सागर गौतम के घर से सोने और हीरे की अंगूठी चोरी हो गई। उनका आरोप है कि अंगूठी उनके यहां काम करने वाली नौकरानी ने चुराई है। डॉक्टर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी नौकरानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इज्जतनगर इलाके का मामला, एक अप्रैल को हुई थी वारदात
डॉ. आलोक सागर गौतम थाना इज्जतनगर क्षेत्र की महानगर उदयन कॉलोनी के रहने वाले हैं। उनके घर से 01 अप्रैल 2025 को सोने और हीरे की अंगूठी चोरी हुई थी। उन्होंने बताया कि उनकी सास की तबियत खराब थी। उनकी देखरेख के लिए बीडीए कॉलोनी निवासी माया नाम की महिला को रखा था। जिस कमरे में डॉ. आलोक की सास रहती हैं उसमें काफी सामान रखा था। उसी कमरे में उनकी सोने और हीरे से बनी अंगूठी रखी थी।
तीन अप्रैल को थाने में दी गई थी तहरीर, पुलिस ने आरोपी महिला से की पूछताछ
डॉ. आलोक का आरोप है कि उनकी अंगूठी उसी माया नाम की महिला ने चुराई है, जो उसकी सास की देखरेख में लगी थी। उन्होंने तीन अप्रैल को थाना इज्जतनगर में तहरीर दी गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी आरोपी महिला से पूछताछ भी की। मगर घटना का खुलासा अभी नहीं हो सका। डॉ. आलोक के मुताबिक चोरी गई अगूंठी उनकी इंगेजमेंट की है।
रिटायर्ड पुलिस कर्मियों से फोन कराकर पीड़ित को धमकाती है महिला
डॉ. आलोक का कहना है कि आरोपी महिला माया रिटायर्ड पुलिस स्टॉफ से फोन करती है, जिससे कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। आरोप है कि महिला बार-बार धमकी देती है। कहती है कि मेरी पुलिस ऑफिस तक जान पहचान है। मैं फोन करा दूंगी तो मेरा आप लोग कुछ नहीं कर सकते। डॉ. आलोक का कहना है कि 25 दिन बीत जाने के बावजूद घटना का खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, नहीं हो सका घटना खुलासा
डॉ. आलोक ने 27 अप्रैल को थाना इज्जतनगर में दोबारा तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला माया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। डॉ. आलोक का कहना है कि पुलिस सख्ती से पूछताछ करते तो महिला सारा राज उगल सकती है। मगर पुलिस ने अभी तक सख्ती नहीं दिखाई, जिसकी वजह से अभी तक घटना का खुलासा नहीं हो सका।