/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/b7DTZIhOrwtpOqD7qbLg.jpeg)
नवागत डीआईजी अजय साहनी ने बुधवार को बरेली पुलिस लाइन और पुलिस दफ्तर का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली। इसके बाद पुलिस लाइन की अलग-अलग शाखाओं का जायजा लिया और जरूरी निर्देश दिए। पुलिस पेंशनर्स के साथ बैठककर उनकी समस्याएं सुनीं।
डीआईजी ने पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली
पुलिस लाइन पहुंचने पर डीआईजी ने सबसे पहले परेड ग्राउंड जाकर परेड की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, मोटर ट्रांसपोर्ट शाखा (एमटी शाखा), फील्ड यूनिट और घुड़साल का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने असलाह की देखभाल, साफ-सफाई और रजिस्टरों की जांच की।
प्रशिक्षण संबंधी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश
पुलिस आरक्षी भर्ती के प्रशिक्षण को ध्यान में रखते हुए डीआईजी ने बैरकों, शौचालयों, मैस और कक्षाओं जैसी सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरी की जाएं। डीआईजी ने बरेली पुलिस कार्यालय में सभी शाखाओं और प्रशासनिक इकाइयों की कार्यप्रणाली देखी और सुधार संबंधी निर्देश दिए।
डीआईजी ने पुलिस पेंशनर्स के साथ बैठक कर समस्याएं सुनीं
निरीक्षण के बाद डीआईजी ने पुलिस पेंशनर्स के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने अभियोजन अधिकारियों से भी बात की और काम में पारदर्शिता और दक्षता बनाए रखने पर ज़ोर दिया। इस मौके पर एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी उत्तरी मुकेश चंद मिश्रा, एसपी ट्रैफिक अकमल खान समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।