/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/05/p3kui8KZ2kAOuHatAsQk.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। श्री राम सेना के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने पोखरा नोडान्डा नेपाल सडक दुर्घटना मे घायल दो नेपाली लोगो की जान बचाकर भाई चारे की मिसाल कायम की। सड़क दुर्घटना में घायल मोहम्मद कलीम की धर्मपत्नी ने दिनेश का आभार व्यक्त किया है।
नेपाल में राम मंदिर जाते समय दुर्घटना
श्री राम सेना के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि वह अयोध्या से चल कर नोडान्डा नेपाल मे प्रस्तावित राम मंदिर और स्टैचू ऑफ़ माता सीता प्रभु श्री राम मंदिर खुद अकेले अपनी गाड़ी चला कर जा रहे थे। पोखरा से नोडान्डा जाते समय रास्ते मे उनके आगे चल रही ब्रेजा कार अचानक खाई से बचते हुए नाले में गिर गई। रात्रि करीब 1:00 बजे वहां कोई न होने के कारण निः संकोच भयमुक्त गाड़ी रोककर मोहम्मद कलीम एवं उनके भाई को गाड़ी से निकाल कर फर्स्ट ट्रीटमेंट दिया।
श्री राम सेना ने की मुस्लिम दंपत्ति की मदद
इसके बाद पास में एक होटल में उनको रुकवा दिया। फिर सुबह जाकर उनकी गाड़ी निकलवाई। उसके बाद उनको उनके घर के लिए रवाना किया। मोहम्मद कलीम की पत्नी ने श्री राम सेना का आभार व्यक्त करते हुए राम मंदिर में यथासंभव सहयोग करने का वादा किया। रमजान के पवित्र महीने में मोहम्मद कलीम ने प्रभु श्री राम का आभार जताकर पूरी अयोध्या का धन्यवाद दिया।