Advertisment

दिव्यांग बच्चों ने राम आएंगे भजन गाकर जीत लिया सभी का दिल

बरेली में रामनवमी के अवसर पर गालो मुस्कुरालो वेलफेयर सोसायटी ने वातसल्य सेवा संस्थान में दिव्यांग बच्चों को अल्पाहार कराने का काम किया। इस दौरान बच्चों ने भजन गीत "मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे राम आएंगे" की सुंदर प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।

author-image
KP Singh
दिव्यांग बच्चों का कार्यक्रम
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Bareilly News : चैत्र नवरात्र के समापन और रामनवमी के अवसर पर गालो मुस्कुरालो वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने वातसल्य सेवा संस्थान, रेजीडेंसी गार्डन में दिव्यांग बच्चों को अल्पाहार कराने का काम किया। इस दौरान बच्चों ने भजन गीत "मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे राम आएंगे" की सुंदर प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।

संस्था के सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि यह समाज के प्रति एक संवेदनशील और सराहनीय पहल है, जो जरूरतमंदों की मदद करने की भावना को दर्शाता है। नवरात्रि के दौरान कन्याओं को भोजन कराने की परंपरा है, जो मां दुर्गा के स्वरूप में उनकी पूजा करते हैं। 

सचिव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष गालों मुस्कुरालो वेलफेयर सोसायटी दिव्यांग, नेत्रहीन और वृद्धा आश्रम में वस्त्र और भोजन का वितरण करती है। संस्था का प्रयास है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा का कार्य पहुंचे। कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश ओबेराय ने बताया कि नवरात्र में मां दुर्गा की आराधना की जाती है, इस दौरान साधक उनसे सुखी और समृद्ध जीवन के आशीर्वाद की कामना करते हैं। पौराणिक ग्रंथों में चैत्र नवरात्रि का यह समय बेहद फलदायी बताया गया है। 

सच्चे मन से भक्ति करने वालों पर मां की बनी रहती है कृपा

मिडिया प्रभारी विजय शर्मा ने बताया कि नवरात्रि का पर्व भारतीय सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं में समृद्धि, शांति, और आध्यात्मिकता के साथ जुड़ा हुआ है। कहा जाता है कि मातारानी के इन दिनों में जो भी साधक सच्चे मन से मां जगदंबा की भक्ति करता है और मां स्वरूप कन्याओं को भोजन कराता है तथा उन्हें दान देता है उस पर मातारानी की कृपा हमेशा बनी रहती है। इस दौरान कंचन शर्मा, बेबी कुमारी, अनुराग, धृति, प्रतीक, स्कूल का स्टाफ आदि मौजूद रहे। अंत में प्रिंसिपल चेतना सक्सेना ने संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें- अग्रवाल समाज ने दहेजरहित विवाह की ली शपथ...

bareilly bareilly news
Advertisment
Advertisment