Advertisment

शहगल परिवार में रार: पिता ने शादी में 60 लाख रुपये खर्च किए, दो साल भी नहीं चला बेटी का रिश्ता

बरेली शहर की शहदाना कॉलोनी के शहगल परिवार में दहेज को लेकर रार छिड़ने का मामला सामने आया है। घर की बहू ने पति समेत शहगल परिवार के छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

author-image
Sanjay Shrivastav
baradari thana
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। बरेली शहर की शहदाना कॉलोनी के शहगल परिवार में दहेज को लेकर रार छिड़ने का मामला सामने आया है। घर की बहू ने पति समेत शहगल परिवार के छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। बहू कर आरोप है कि ससुराल वाले दहेज के लिए उत्पीड़न करने के साथ उसे बदनाम कर रहे हैं।    

बारादरी थाना क्षेत्र का मामला, अप्रैल 2024 में हुई थी शादी

बरेली के थाना बारादरी में दर्ज एफआईआनर के अनुसार मंशा पुत्री पवन नारंग शहदाना कालोनी बड़े गुरु‌द्वारे के पास की रहने वाली हैं। उसकी शादी 23 अप्रैल 2024 को शहदाना कॉलोनी में ही छोटे गुरु‌द्वारे का पास रहने वाले शिव शहगल पुत्र गुलशन शहगल के साथ हुई थी। मंशा के अनुसार उसके पिता ने शादी में 50-60 लाख रुपये खर्च किए थे। फिर भी उसके ससुराल वाले संतुष्ट नहीं हुए और आये दिन घरेलू खर्चे के लिए मायके से लाने को कहने लगे।

Advertisment

ससुराल वाले बोले-मां-बाप की इकलौती औलाद है, जो उनका है सब तेरा

मंशा के मुताबिक ससुराल वाले कहते हैं कि तू अपने मां-बाप की इकलौती औलाद है। उनके पास जो भी है सब तेरा है। आरोप है कि शादी के बाद से ससुर गुलशन शहगल, सास रमता शहगल, पति शिव शहगल, जेठ श्याम शहगल, विजय शहगल और बिटू कपूर सब मिलकर कम दहेज लाने की कहकर ताना देने लगे। फिर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। मंशा ने मायके जाकर शिकायत की तो उन्होंने समझाकर उसे वापस ससुराल भेज दिया

पति से हुई चेटिंग एडिट कर बदनाम करने की कोशिश

Advertisment

मगर उसके ससुराल वालों में कोई बदलाव नहीं आया। मंशा का आरोप है कि जेठ दिनेश शहगल उसे जान से मारने की धमकी देते हैं। उसे सब मिलकर पीटते हैं। एक दिन विजय शहगल ने उसे गलत नियत से मारा-पीटा और अभद्र व्यवहार किया। गालियां देकर उसका चरित्र हनन किया। आरोप है कि उसकी और उसके पति के बीच मोबाइल पर हुई चैट को एडिट करके उसे बदनाम किया जा रहा है। वह जहां जाती है, उसे बदनाम कर दिया जाता है। इससे वह मानसिक रूप से  परेशान है।

बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Advertisment
Advertisment