/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/bank-2025-07-10-10-21-08.jpg)
जिला सहकारी बैंक की फरीदपुर शाखा में हुए 1.31 करोड़ रुपये के घोटाले की परतें खुलने लगी हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि 547 बचत खातों में एक से अधिक आधार की मैपिंग की गई है। इससे कई किसानों की सम्मान निधि के 1.64 करोड़ रुपये एक ही खाते में आ गए। इसमें से 97.61 लाख रुपये भुगतान दर्शाकर गबन कर लिया। एक-एक खाते पर चार-पांच लोगों के आधार व पैन नंबर लगाकर डीबीटी (डॉयरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिये अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की धनराशि भी डकार गए।
उप महाप्रबंधक सर्वेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व वाली टीम की प्रारंभिक जांच में ये खुलासा हुआ है। जांच टीम के मुताबिक, कैशियर चंद्र प्रकाश ने अपनी यूजर आईडी से आरती देवी के खाते में तीन आधार नंबर फीड किए हैं। सम्मान निधि के 26 हजार इसी खाते में प्राप्त किए और भुगतान दिखाकर निकाल लिया। महाप्रबंधक देवेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपी शाखा प्रबंधकों और कैशियरों ने एक तो मृत खातों को जीवित किया और फर्जी दस्तावेज लगाकर कई नए खाते भी खोले। एक खाते में पैसा प्राप्त किया और दूसरे में क्रडिट कर उसे निकाल लिया।
प्रारंभिक जांच में पाया गया कि तीन मार्च 2022 को शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार गंगवार और कैशियर/लिपिक चंद्र प्रकाश ने अपनी-अपनी यूजर आईडी से बिटोली के नाम के खाते को संचालित किया। इससे 49,600 रुपये डेबिट कर राममूर्ति देवी के खाते मेें क्रेडिट किया। फिर उसी दिन राममूर्ति के खाते से 49,500 रुपये शाखा प्रबंधक व कैशियर ने निकाल भी लिए। इसी तरह जिन 92 खातों में लंबे समय से लेनदेन नहीं हुआ था, उनको भी ऑपरेट किया। शिवदयाल का खाता नॉन ऑपरेटिव था। मेगासॉफ्ट इन्फॉर्मेशन सिस्टम पर दूसरे का आधार नंबर फीड कराकर खाते को ऑपरेट किया। इस खाते से आठ नवंबर 2023 को शाखा प्रबंधक गौरव शर्मा व कैशियर चंद्र प्रकाश ने यूजर आईडी का प्रयोग कर नौ हजार रुपये और 13 नवंबर 2024 को शाखा प्रबंधक दीपक पांडेय व कैशियर चंद्र प्रकाश ने सात हजार रुपये का गबन किया है।
इस तरह किया गबन
- राम प्यारी के खाता संख्या 001500320007879 में तीन आधार लगे हैं। इसमें 14 हजार रुपये किसान सम्मान निधि के, 12 हजार रुपये विधवा पेंशन के, 12 हजार रुपये अन्य योजनाओं के प्राप्त कर गबन किया।
- पुष्पा देवी के खाता संख्या 001500320007882 में चार आधार लगे हैं। इसमें 16 हजार रुपये किसान सम्मान निधि के, विधवा पेंशन के 12 हजार, अन्य योजनाओं के 36 हजार रुपये प्राप्त कर गबन किया।
- रेनू के खाता संख्या 001500320008037 में चार आधार लगे हैं। इस खाते में दो अक्टूबर 2024 से 21 अप्रैल 2025 तक कुल 54,450 रुपये प्राप्त कर गबन कर लिए गए।