/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/3mcnBUyK2MVLaRdWVkYH.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
श्री राधा संकीर्तन मंडल ट्रस्ट की ओर से 28 अप्रैल से सात मई तक दिव्य संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मीडिया समन्वयक ऋषभ अग्रवाल ने बताया कि 28 से 30 अप्रैल तक बरेली के विभिन्न स्थानों पर संकीर्तन मंडल की ओर से नगर कीर्तन निकाला जाएगा। 29 अप्रैल को नगर भ्रमण किया जाएगा, जो दोपहर 12 बजे मढ़ीनाथ से शुरू होकर चौकी चौराहा, किला, प्रेमनगर होते हुए श्रीराम मंदिर बारादरी पहुंचेगा।
भव्य संकीर्तन कार्यक्रम
एक मई से सात मई तक प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर भव्य संकीर्तन कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान महंत नीरज नयन दास, आचार्य हरीश भारद्वाज, आशुतोष गोयल, ब्रजेश कुमार गुप्ता, कोमलनाथ, विकास अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us