Advertisment

मण्डलायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस पर कमिश्नरी प्रांगण में किया ध्वजारोहण, शहीदों को नमन

बरेली में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। यहां कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम अविनाश सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य समेत अन्य प्रशासनिक अफसरों ने ध्वजारोहण किया।

author-image
Sudhakar Shukla
आयुक्त परिसर में ध्वजारोहण करती मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल

आयुक्त परिसर में ध्वजारोहण करती मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित

बरेली। अमृतकाल के समय देश के अन्य जिलों की तरह बरेली में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कमिश्नरी परिसर, कलक्ट्रेट, विकास भवन समेत अन्य सरकारी दफ्तरों को इस मौके पर गुब्बारे, फूल और तिरंगे ध्वजों से सजाया गया। 15 अगस्त के दिन मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयुक्त आवास में ध्वजारोहण किया। इसके मण्डलायुक्त ने कमिश्नरी प्रांगण में भी ध्वजारोहण किया। उसके बाद कमिश्नर एवं अन्य अधिकारी अमर शहीद स्मारक पहुंचे। यहां शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मण्डलायुक्त ने कमिश्नरी प्रांगण में पौधारोपण भी किया।

पड़ोसी देश की हालत खराब, सतर्कता की जरुरत  

 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए सरदार भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद जैसे न जाने कितने वीर सपूतों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उनके त्याग और बलिदान की वजह से हम सब आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। मंडलायुक्त ने कहा कि विकास के साथ हमारे देश के लोग शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि सब अपने कार्यों का विश्लेषण करें और देखें कि हम अपने देश, प्रदेश और शहर को कैसे और बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी देश में स्थिति बहुत ज्यादा खराब है। वह आजादी मिलने के बाद भी कुछ नहीं कर पाए।  हमें भी सजग रहकर सतर्कता बरतने की आवश्यता है।

किसी भी काम को छोटा या बड़ा न समझें  

मंडलायुक्त ने कहा कि हमें अपने देश को आगे ले जाने के लिए जी जान से जुटना होगा। किसी भी काम को छोटा या बड़ा ना समझें। जो भी काम मिला है,  उसे पूरे मन के साथ बेहतरीन तरीके से करें। अपने विचार और मन को अच्छा रखें। कहा कि अपने समाज के प्रति लोगों को सदैव जागरुक करते रहें। आने वाली युवा पीढ़ी को वीर सपूतों की कहानियां भी सुनाते रहें। इस अवसर पर अपर आयुक्त न्यायिक प्रीति जायसवाल, संयुक्त विकास आयुक्त प्रदीप कुमार ने भी विचार व्यक्त किये। छात्र/छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। दर्शकों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की। इस अवसर पर कमिश्नरी कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।  

Advertisment
Advertisment