/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/26/whatsapp-image-2025-09-26-01-16-02.jpeg)
मंडल रेल प्रबंधक वाणी सिन्हा ने रेल कर्मियों को तकनीकी चीजें समझाईं
वाईबीएन संवाददाता बरेली।
मण्डल रेल प्रबन्धक, इज्जतनगर वीणा सिन्हा के मार्गदर्शन में मंडल संरक्षा विभाग द्वारा बहु-अनुशासनात्मक मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र में ’संरक्षा सेमिनार की श्रृंखला शुरू हुई। इसका प्रथम बार आयोजन करके इज्जतनगर मण्डल के विभिन्न स्टेशनों से परिचालन, सिगनल एवं दूरसंचार, विद्युत (आपरेशन) एवं इंजीनियरिंग विभाग से लगभग 50 रेल कर्मचारियों को तकनीकी विषयों पर संरक्षित रेल परिचालन के सम्बन्ध में जानकारी दी गईं।
सेमिनार में मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा ने कर्मचारियों से कहा कि ड्यूटी के दौरान संरक्षा, सतर्कता एवं समयपालन सदैव सर्वोपरि होना चाहिए। आपने संरक्षा सेमिनार में प्रतिभाग कर ट्रेन संचलन से संबंधित कई प्रकार नई तकनीकी एवं उन्नत जानकारियाँ प्राप्तकर अपना ज्ञानवर्द्धन किया है। उसका हमेशा सद्पयोग करें। उन्होंने आगे कहा कि इस सेमिनार का उद्देश्य है कि मंडल पर ट्रेन संचलन संरक्षा एवं समयपालन के साथ शत प्रतिशत होना चाहिए।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शिवम दुबे को मिला प्रथम स्थान
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/26/whatsapp-image-2025-09-26-01-26-19.jpeg)
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा ने सेमिनार के दौरान आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शिवम दुबे, वरिष्ठ सहायक लोको पायलट, कानपुर अनवरगंज को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके पूर्व वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डा. हरीश रैडतोलिया ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी संरक्षा से जुड़े मंडल की प्रथम एवं महत्वपूर्ण कड़ी हैं और ट्रेनों का संचलन आप ही के हाथों में सुरक्षित एवं संरक्षित रहता है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि संरक्षा सेमिनार में दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों एवं तकनीकी ज्ञान को आप सभी सदैव अद्यतन रखेंगे। सेमिनार में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) भारत भूषण, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर प्रवेश कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक विजय कुमार यादव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियरिंग (परिचालन) उमेश चन्द मिश्रा ने भी संरक्षा से संबंधित अपने अनुभव साझा किए।