/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/WBQJLVHggrJbGgJMjJRq.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। शासन-प्रशासन की सख्ती के बावजूद रात को निर्धारित समय के बाद तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा है। इससे परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है। इज्जतनगर पुलिस ने बुधवार रात एक डीजे मालिक को गिरफ्तार कर लिया, जो रात में डेढ़ बजे तक तेज आवाज में डीजे बजा रहा था।
इज्जतनगर पुलिस ने डीजे कब्जे में लिया, संचालक की तलाश
इज्जतनगर थाना पुलिस टीम पांच मार्च की रात करीब डेढ़ बजे गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को मिनी बाईपास रोड स्थित निर्मल रिसॉट बरातघर के अंदर तेज आवाज में डीजे बजता मिला। इस पर पुलिस ने मौके पर जाकर डीजे बंद कराया। डीजे मालिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला जाटवपुरा निवासी नितिन को गिरफ्तार कर लिया। डीजे सिस्टम भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। हालांकि डीजे संचालक जाटवपुरा मोहल्ले का ही शिवम मौके से फरार हो गया। इन दोनों के खिलाफ इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी शिवम की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
परीक्षाओं के चलते पुलिस-प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती
सीबीएसई और यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। कुछ स्कूल-कॉलेजों में गृह परीक्षाएं भी आयोजित की जा रही हैं। रात को देर तक तेज आवाज में डीजे बजने से आसपास के बच्चे परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाते हैं। इसलिए शासन-प्रशान ने डीजे बजाने के लिए रात 10 बजे तक का समय निर्धारित किया है। मगर कुछ डीजे वाले और कार्यक्रम आयोजक इसका पालन नहीं कर रहे हैं।