Advertisment

DM ने हादसे में घायल श्रद्धालुओं का जाना हाल, घर भेजने की कराई व्यवस्था

महाकुंभ से लौट रहे देहरादून के श्रद्धालुओं की बस बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में दुर्घनाग्रस्त होने पर हादसे में घायल श्रद्धालुओं का डीएम ने अस्पताल जाकर हालचाल जाना। साथ ही उन्हें घर भेजने की व्यवस्था कराई।

author-image
KP Singh
घायल श्रद्धालुओं
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस बरेली के फतेहगंज पश्चिमी इलाके में हाईवे पर खड़ी पंक्चर ट्रॉली में पीछे से घुस गई थी। हादसे में 16 श्रद्धालु घायल हो गए थे। जिन्हें फतेहगंज पश्चिमी की खिरका सीएचसी में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना पर डीएम रविंद्र कुमार ने खिरका सीएचसी पहुंचकर घायलों का हाल जाना और डॉक्टरों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए। साथ ही उन्हें घर भेजने की व्यवस्था कराई।

मंगलवार सुबह महाकुंभ में शामिल होकर प्रयागराज से देहरादून जा रहे श्रद्धालुओं की बस बरेली-दिल्ली हाईवे पर दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी। हादसे में 16 श्रद्धालु घायल हो गए थे। घायलों को फतेहगंज पश्चिमी की खिरका सीएचसी में भर्ती कराया गया था। घटना की जानकारी होने पर डीएम ने सीएचसी जाकर घायलों का हालचाल लिया और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी ली। डॉक्टरों ने बताया कि घायलों की हालत बेहतर है। 

निर्देश : सामान का वीडियो बनाकर सुरक्षित स्थान पर रखें

Advertisment

डीएम ने घायलों के समुचित इलाज किए जाने के निर्देश दिए और मामूली रूप से चोटिल श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार के बाद गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। सीओ को निर्देश दिए गए कि दुर्घटना में घायल लोगों के सामान की वीडियो बनाकर उसे सुरक्षित स्थान पर रखा जाए। 

बस से घर भेजने की कराई व्यवस्था

जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बसों के माध्यम से यात्रियों को उनके गंतव्य को रवाना कराया। मात्र दो घायल श्रद्धालु अपने परिजनों के साथ अस्पताल में भर्ती हैं। अन्य सभी को घर भेज दिया गया है। 

Advertisment
Advertisment