/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/28/iWFBSI7CxdMmDztaqJXR.jpg)
बरेली के डीएम अविनाश सिंह बुधवार को अलग अंदाज में नजर आए। अचानक जिला अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी आम मरीजों की तरह लाइन में लगकर एक रुपये का पर्चा बनवाया। इसके बाद अस्पताल परिसर में घूमकर व्यवस्थाओं की सरल तस्वीर देखी।
बिना तामझाम के जिला अस्पताल पहुंचे डीएम, नहीं पहचान पाए डॉक्टर और अस्पताल के कर्मचारी
बुधवार सुबह डीएम अविनाश सिंह बिना सरकारी तामझाम के जिला अस्पताल जा पहुंचे। डीएम ने अपनी गाड़ी जिला अस्पताल के बाहर खड़ी कर दी और पैदल ही अस्पताल के अंदर प्रवेश किया। उनके साथ सिटी सिटी मजिस्ट्रेट भी थे। डीएम सीधे पर्चा केंद्र पर पहुंचे और मरीजों के साथ लाइन में लग गए।
मरीजों के साथ लाइन में लगे डीएम, एक रुपये का पर्चा बनवाया
डीएम ने आम मरीजों की तरह लाइन में लगकर एक रुपये का पर्चा बनवाया। इसके बाद जाकर चिकित्सक को दिखाया। फिर दवा काउंटर पर जाकर दवाएं लीं। इस दौरान डीएम ने मरीजों के बीच रहकर लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं जानी। इस दौरान जिला अस्पताल की वास्तविक स्थिति को जाना।
अस्पताल में काफी देर तक घूमते रहे डीएम, व्यवस्थाएं देखीं
डीएम कई घंटे जिला अस्पताल परिसर में घूमते रहे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। खास बात यह कि जिला अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी डीएम और उनके साथ आए अधिकारियों को पहचान ही नहीं पाए। जिला अस्पताल कर्मचारियों को जैसे ही हकीकत का अंदाजा लगा पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया।
डीएम ने दिए व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश, लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई
इस दौरान डीएम को जिला अस्पताल में जो अव्यवस्थाएं सामने आईं, जिनके सुधार के लिए संबंधित को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि आम मरीजों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। अगर किसी की लापरवाही सामने आएगी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।