Advertisment

डीएम बोले-बरसात से पहले नगरपालिका-नगर पंचायतों में तली झाड़ हो जाएं नाले

डीएम अविनाश सिंह ने नगरपालिका और नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों की मीटिंग में कहा-बरसात से पहले नाले-नालियों की तलीझाड़ सफाई हर हाल में हो जाए।

author-image
Sudhakar Shukla
एडिट
ईओ की मीटिंग लेते डीएम अविनाश सिंह
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने नगरपालिका और नगर पंचायत की बैठक में वंदना योजना को सख्ती से लागू करने पर जोर दिया। डीएम ने नगरपालिका और नगर पंचायतों के ईओ से कहा कि बरसात से पहले नाले-नालियों की तली झाड़ सफाई हर हाल में हो जानी चाहिए। अन्यथा की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

नगर पालिका और नगर पंचायत की वंदना योजना के चयन के लिए गठित समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम ने कहा कि नाला-नालियों की सफाई से संबंधित जो भी कार्य पूर्ण कराए जाएं, उन्हें पोर्टल पर भी अपलोड किया जाए। जिन नगर पंचायत के मंदिरों में घाट बनने हैं, उनमें काम की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। नदी के घाटों की नियमित साफ-सफाई कराई जाए। नगर पालिका, नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों में वाटर कूलर, वाटर प्यूरीफायर और लाईटें अधिक से अधिक लगवाएं। डीएम ने कहा कि जिन जगहों पर वाटर लाकिंग ज्यादा होती है, वहां पर वाटरिंग पम्प के माध्यम से पानी निकाला जाए। समीक्षा में पाया कि नगर पंचायत सिरौली में संविदा कर्मियों का दो माह से वेतन नहीं मिला है। उस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। कहा कि संविदा कर्मियों का दो दिन के अन्दर वेतन दें। बैठक में सीडीओ देवयानी, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, नगरपालिका और नगर पंचायतों के ईओ मौजूद थे। 

DM
Advertisment
Advertisment