Advertisment

डीएम बोले- किला नदी के नजदीक वाले मकानों का सीवरेज नदी में न गिरे, वैकल्पिक व्यवस्था करें भवन स्वामी

डीएम ने कहा कि शहर के सीवरेज सिस्टम के लिये नालों का चिन्हीकरण कर टैपिंग और एसटीपी निर्माण का प्लान बनाकर शासन को भेजें। किला नदी में सीवरेज किसी हाल में न गिरे।

author-image
Sudhakar Shukla
शहर के ड्रेनेज और सीवरेज सिस्टम की व्यवस्था पर मीटिंग लेते डीएम अविनाश सिंह

शहर के ड्रेनेज और सीवरेज सिस्टम की व्यवस्था पर मीटिंग लेते डीएम अविनाश सिंह

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

अविनाश सिंह कि अध्य्क्षता में जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें डीएम ने शहर के ड्रैनेज, सीवरेज सिस्टम की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि नगर निगम,प्रदूषण बोर्ड एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में जैव चिकित्सा अपशिष्ट निस्तारण करने वाली एजेन्सी के वाहन एवं उनकी कार्यप्रणाली चैक करे। उनके स्तर से किस प्रकार जैव चिकित्सा अपशिष्ट का निस्तारण किया जाता है। इसकी गहन समीक्षा करें और अनियमिता मिलने की स्थिति में उन पर अधिक से अधिक जुर्माना लगाएं। 

जिलाधिकारी ने नगर निगम,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जैव चिकित्सा अपशिष्ट के निस्तारण के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल के लिये  एसओपी बनाने के निर्देश दिये गए। उन्होंने कहा कि अस्पताल एवं अन्य हेल्थ केयर फैसिलिटी सेंटर को जैव चिकित्सा अपशिष्ट की गम्भीरता एवं उसके सेग्रीगेशन के विषय में बताया जाए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये गये कि किला नदी के आस पास भवनो को चिन्हित कर भवन मालिकों को नोटिस दें। उसमें कहें कि उनके आवास या भवन का सीवरेज नदी में न गिरे। इसके लिये वैकल्पिक व्यवस्था स्वंय भवन स्वामी द्वारा की जाये। 

नकटिया नदी पर अवैध निर्माण की सात दिन में रिपोर्ट दें

डीएम ने अधिशासी अभियंता बाढ खण्ड को निर्देश दिए कि रामगंगा नदी का फल्ड प्लेन निर्धारित नही हो पाता है तब तक लोगो को जागरूक करने के लिये समाचार पत्रों में विज्ञप्ति प्रकाशित करायी जाये कि रामगंगा नदी के किनारे भवनों का निर्माण ना किया जाए। नकटिया नदी के दोनो किनारे की भूमि पर होने वाले अतिक्रमण और अवैध निर्माण कार्यो की जांच कर 07 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बहेडी के ग्राम रिछा में संचालित सीएनजी फैक्ट्री के द्वारा आस-पास खेतों में बडे-बडे गडढे एवं गडढो में एकत्र गंदे पानी की जांच के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,उपजिलाधिकारी बहेडी और उपायुक्त उधोग को संयुक्त निरीक्षण कर कार्यवाही के निर्देश दिये गए। डीएम ने कहा कि सुपीरियर इण्डस्ट्रीज सीबीगंज वन क्षेत्र में प्रवाहित गंदे पानी के निस्ताराण के लिए अक्टूबर तक एसटीपी लगवाए।एसपी ट्रैफिक एवं परिवहन विभाग को निजी स्कूलों मे संचालित अनाधिकृत वाहनों के विरूद्ध सतत रूप से अभियान चलाने की बात भी डीएम ने कही। जिलाधिकारी ने कहा कि जो वाहन अधिकृत हैं, उनकी फिटनेस प्रत्येक माह चेक करायी जाये। 

पीएम मोदी के जन्म दिन पर पौधरोपड़ कराने का संकल्प

   डीएम ने कहा कि वर्ष 2025 वृक्षारोपण लक्ष्यों का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त हो चुका है। अधिकारी वृक्षारोपण की अन्तर्विभागीय क्राॅस चैकिंग रिपोर्ट पूर्ण कर उसे शीघ्र प्रस्तुत करे। 17 सितम्बर से 22 अक्टूबर के मध्य पीएम मोदी के जन्म दिन पर 7500 पौधे लगाने के लिए विभाग अभी से भूमि चिन्हित कर लें। ताकि निर्धारित लक्ष्य पूर्ण किया जा सकें। समस्त विभाग रोपित पौधों की सिंचाई,सुरक्षा व अनुरक्षण का कार्य सतत रूप से सुनिश्चित करें जिससे कि रोपित पौधों की शत प्रतिशत जीवितता  सुनिश्चित की जा सकें। जिला गंगा समिति की बैठक में अधिशासी अभियंता उ0प्र0 जल निगम नगरीय/ शहरी को निर्देश दिये गये कि बरेली नगर के सीवेज सिस्टम को बेहतर करने के लिये नालो का चिन्हीकरण, टैपिंग व एस0टी0पी0 निर्माण के सम्बन्ध में एक प्लान बनाकर शासन को प्रेषित किया जाये। इस हेतु नगर आयुक्त,अधिशासी अभियंता जल निगम, क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण बोर्ड बरेली एवं प्रभागीय वनाधिकारी एक बैठक कर ले। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये गये कि उनके स्तर से जो भी एक्टीविटी पर्यटन से सम्बन्धित करायी जाती है। उसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें। सूचना प्रभागीय वनाधिकारी को प्रेषित की जाये। 

Advertisment

            बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक यातायात,जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार,सहायक निबंधक सहकारिता,जिला विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बरेली, अधिशासी अभियंता उ0प्र0 जल निगम ग्रामीण/शहरी बरेली, जिला उद्यान अधिकारी बरेली, नगर निगम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम,अधिषासी अभियंता प्रांतीय खण्ड,जिला कृषि अधिकारी व नगर पालिका/पंचायत के अधिशासी अधिकारी, व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।  

Advertisment
Advertisment