/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/17/5q7Et38A3JivRaMJoZTn.jpg)
डीएम ने संचारी रोग नियंत्रण तथा शल्य चिकित्सकों की प्रगति पर आख्या मांगी...
जिला स्वास्थ्य समिति एवं चिकित्सक कर्मचारियों की सम्बंधित बैठक
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति एवं स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित बैठक विकास भवन स्थित सभागार हुई।
इसमें नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, वीएचएनडी, ई-संजीवनी, वेब मोबिलाइजेशन, आभा आईडी, जननी सुरक्षा योजना, आशा मानदेय भुगतान, आरसीएच पोर्टल पर डाटा फीडिंग तथा कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, टीबी मुक्त ग्राम पंचायत, आरबीएसके, दस्तक, संचारी रोग नियंत्रण तथा शल्य चिकित्सकों की प्रगति की समीक्षा की गई। डीएम ने कहा कि
संस्थागत प्रसव की संख्या जिन ब्लाकों में कम है। वहाँ आशाओं के माध्यम से लोगों को संस्थागत प्रसव कराने हेतु जागरूक किया जाए।
मरीजों का नाम, पता, मोबाइल नम्बर दर्ज किया जाए
जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं का भुगतान कम हुआ है, जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि अतिशीघ्र भुगतान कराया जाए। निर्देश दिए गए कि अस्पतालों में ई-संजीवनी में उपचार लेने वाले मरीजों का नाम, पता, मोबाइल नम्बर दर्ज किया जाए, जिससे सम्बंधित को फोन कर इलाज की गुणवत्ता की जानकारी ली जा सके।
डीएम ने कहा कि जिन आशाओं का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। उनका भुगतान शीघ्र कराया जाए। उन्होंने आभा आईडी की समीक्षा की और कहा कि जिन अस्पतालों में आभा आईडी 30 प्रतिशत से कम बनी है। उन अस्पतालों में आभा आईडी बनाने में गति लाई जाए। बैठक में पोषण ट्रैकर पोर्टल पर सैम तथा मैम बच्चों की फीडिंग करने के निर्देश दिए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि मलेरिया/डेंगू के वीडियो समस्त स्मार्ट क्लासों में चलाई जाए, जिससे कि बच्चे जागरूक हो सके तथा साफ- सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। एम.ओ.आई.सी. को निर्देश दिए कि आशा/ए.एन.एम. जो अपना कार्य नहीं कर रही हैं। उन्हें नोटिस देकर हटाये जाने की कार्यवाही की जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त एम.ओ.आई.सी. सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us