Advertisment

डीएम ने नाथ कॉरिडोर का जायजा लिया, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता देखी

जनपद बरेली में जिलाधिकारी ने बृहस्पतिवार को नाथ नगरी के प्रमुख धार्मिक स्थल तपेश्वर नाथ मंदिर तक जाने वाले मार्ग का जायजा लिया। दौरान डीएम ने नाथ कॉरिडोर परियोजना के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति और व्यवस्थाओं की गुणवत्ता जानने के उद्देश्य से किया।

author-image
Sanjay Shrivastav
dm......
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

जनपद बरेली में जिलाधिकारी ने बृहस्पतिवार को नाथ नगरी के प्रमुख धार्मिक स्थल तपेश्वर नाथ मंदिर तक जाने वाले मार्ग का जायजा लिया। दौरान डीएम ने नाथ कॉरिडोर परियोजना के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति और व्यवस्थाओं की गुणवत्ता जानने के उद्देश्य से किया।

मंदिर जाने वाले मार्ग पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान डीएम ने मार्ग की सफाई व्यवस्था, सड़क की स्थिति, सौंदर्यीकरण कार्य, सड़क किनारे पौधरोपण, प्रकाश व्यवस्था, तथा श्रद्धालुओं के लिए जरूरी अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मार्ग पर कहीं भी गंदगी या अव्यवस्था न दिखाई दे।

निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरे करें

डीएम ने कहा कि तपेश्वर नाथ मंदिर बरेली का एक महत्वपूर्ण धार्मिक केंद्र है और यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में कॉरिडोर मार्ग को स्वच्छ, सुंदर और श्रद्धालु अनुकूल बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने उपस्थित नगर निगम, लोक निर्माण विभाग (PWD), विद्युत विभाग और पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूरा करने, सभी अवरोधों को तत्काल हटाने, और श्रद्धालुओं के लिए विश्राम एवं पेयजल जैसी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि जल्द ही एक विशेष टीम गठित कर निरीक्षणों की श्रृंखला चलाई जाएगी ताकि इस धार्मिक मार्ग को पूरी तरह व्यवस्थित और भक्तों के अनुकूल बनाया जा सके। इस मौके पर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, अधिशासी अभियंता, विद्युत विभाग के अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। यह निरीक्षण आगामी धार्मिक आयोजनों और मंदिर में बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और बरेली का यह पौराणिक स्थल और अधिक आकर्षण का केंद्र बन सके।

Advertisment
Advertisment