/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/WBi7YKM0OhSGnSHiUBTL.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज आगामी 04 मई को (नीट/यूजी) की होने वाली परीक्षा की तैयारियों के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। इसमें उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान फोटोस्टेट की दुकानें बदं रहेंगी।
बैठक में अवगत कराया गया कि जनपद के 23 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा हेतु 07 नोडल अधिकारी बनाए गए हैं जिन्हें सेंटर पर समस्त व्यवस्थाएं देखने और कल शाम तक किसी प्रकार की कोई कमी हो तो अवगत कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए गए कि परीक्षा हेतु स्टेटिक मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी नियुक्त किए जाएं। परीक्षा केन्द्रों के आस-पास की फोटो स्टेट आदि की दुकानें निर्धारित समयावधि के लिए बंद कराई जाएं। परीक्षा के दौरान पूरी सतर्कता बरती जाए, कहीं कोई ऐसा कार्य ना होने पाए जिससे परीक्षा की शुचिता पर प्रश्न चिन्ह लगे। 04 मई को चूंकि उर्स की भी भीड़ आएगी इसलिए विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यता है, किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।
परीक्षार्थियों की चेकिंग के लिए पुरुष व महिला कर्मी नियुक्त रहेंगे
बैठक पुलिस अधीक्षक नगर ने अवगत कराया कि परीक्षा केन्द्र के बाहर परीक्षार्थियों की चेकिंग के लिए पुरुष व महिला कर्मी नियुक्त रहेंगे। परीक्षा 02 बजे से प्रारम्भ होगी, 01.30 बजे के बाद किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। पुलिस कर्मियों की डयूटी 11.00 बजे से लगा दी जाएगी। किला व सीबी गंज के सेंटर उर्स की भीड़ से प्रभावित रहेंगे अतः वहां विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। गेट के बाहर के चेकिंग पुलिस द्वारा व गेट के अंदर की चेकिंग एनडीए द्वारा नामित एजेंसी द्वारा की जाएगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, , जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us