/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/hosr-2025-06-19-10-08-39.jpg)
अगर किसी को कुत्ता काट ले तो लापरवाही कतई न करें। क्योंकि कुत्ते के काटने के बाद कभी भी हालत बिगड़ सकती है। पालतू कुत्ते के काटने के चार साल बाद एक किशोरी की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे बुधवार को बरेली जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। हाइड्रोफोबिया के लक्षण दिखने पर किशोरी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
संभल जिले की रहने वाली है पीड़ित किशोरी
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के बहजोई निवासी 15 वर्षीय वंशिका को वर्ष 2021 में में पालतू कुत्ते ने काट लिया था। परिजनों के अनुसार तीन दिन पहले वंशिका की तबीयत खराब हो गई। स्थित गंभीर होने पर परिजन उसे बिनावर स्थित सीएचसी ले गए। जहां लगातार उपचार के बाद भी बच्ची की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।
कुत्ता काटने पर लगवाई थी एंटी रैबीज वैक्सीन
इसके बाद डाक्टरों ने उसे बरेली के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। परिजनों का दावा है कि जब किशोरी को कुत्ते ने काटा था, तब एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाई थी, लेकिन अब वह पानी से डर रही है।
बरेली से मरीज को हायर सेंटर रेफर किया
ईएमओ डॉ. वैभव शुक्ला ने बताया कि मरीज में हाइड्रोफोबिया के लक्षण दिख रहे थे, मरीज ने पूरी वैक्सीन की डोज लगवाई गई थी या नहीं, इसकी जानकारी परिजनों ने नहीं दी। फिलहाल, मरीज को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।