/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/11/rRM9gCtObvAGXn7Zniy8.jpg)
बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा ने बुधवार को जनशिकायतों के निस्तारण को लेकर बरेली और मुरादाबाद परिक्षेत्र के डीआईजी, बरेली जोन के समस्त जनपदों के पुलिस कप्तान, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारियों और उनके कार्यालय में कार्यरत कर्मियों के साथ वीडियो कान्फ्रेन्सिंग की। एडीजी ने कहा कि शिकायती पत्रों का थानेदार और क्षेत्राधिकारी त्वरित संज्ञान लेकर उनका प्रभावी एवं समयबद्ध निस्तारण कराएं।
जांच अधिकारी मौके पर जाकर मामले की छानबीन करें
एडीजी ने निर्देश दिया कि विवेचक और शिकायतकर्ता के मध्य संवाद सुचारू रूप से रखा जाए। शिकायतकर्ता के द्वारा दिए गए प्रार्थनापत्रों के सम्बन्ध में अद्यतन स्थिति की जानकारी भी समय-समय पर दी जाए। जांच अधिकारी मौके पर जाकर मामले की जांच करे। पुलिस अधीक्षक थाना दिवस पर टीम बनाकर निर्धारित समय सीमा में शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें।
चार्जशीट और एफआर समय से न्यायालय में दाखिल कराएं
सीओ कार्यालयों में लम्बित आरोप पत्र और एफआर को व्यक्तिगत रुचि लेकर समय से न्यायालय में दाखिल कराएं। मीडिया से समन्वय व संवाद बनाये रखा जाये और मीडिया कर्मियों को उचित सम्मान दिया जाये। महिला सम्बन्धी और पॉक्सो एक्ट अपराधों का निस्तारण गुणवत्तापरक, समयबद्ध रूप से निस्तारित किया जाए। महिला सुरक्षा के दृष्टिगत सार्वजनिक स्थानों पर महिला सुरक्षा दल को सक्रिय किया जाये। जिससे महिलाओं में सुरक्षा का भाव जाग्रत हो।
पुलिस में सिपाही पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 15 जून को मिलेंगे नियुक्ति पत्र
उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती वर्ष-2023 के अन्तर्गत चयनित JTC अभ्यर्थियों के लिए 15 जून को नियुक्ति पत्र लखनऊ में वितरित किए जायेगें। चयनित अभ्यर्थियों को लखनऊ जाने एवं वापस आने के मार्गों की सुद्ढ़ एवं त्रुटिरहित यातायात प्रबन्धन जनपद के नोडल अधिकारी द्वारा किया जाए। यातायात प्रबन्धन ड्यूटी में लगे यातायात एवं पुलिस कर्मियों को उनके कर्तव्यों के प्रति ब्रीफ कर दिया जाए। उनके रात्रि विश्राम हेतु ठहराये जाने वाले अभ्यार्थियों की संख्या के सापेक्ष आवासीय व्यवस्था/शौचालय, स्नान घर एवं जनरेटर आदि की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। विशेषकर महिला अभ्यार्थियों के खाने, रहने एवं सुरक्षा के उचित प्रबन्ध किए जाएं ।