/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/Q44y9GWBKT4p61zBYURE.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
शासन के आदेश पर मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल और डीएम अविनाश सिंह के निर्देशन में देर रात आईवीआरआई में ब्लैकआउट और मार्क ड्रिल का अभ्यास किया गया। इसमें शहर वासियों को बताया गया कि युद्ध अथवा आपातकालीन स्थिति में क्या करें। कैसे स्वयं और दूसरों को सुरक्षित करें। अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे की मौजूदगी में आई०वी०आर०आई० कैम्पस व उसके सामने की रोड तथा आस-पास के क्षेत्र में युद्ध अथवा किसी भी आपातकालीन/संकट की स्थिति में ब्लैक आउट के दौरान आपदा विशेषज्ञयों सहित मेडिकल टीम, फायर ब्रिगेड एवं अन्य सम्बंधित संसाधनों के साथ लाइव मॉकड्रिल का अभ्यास किया गया।
मॉक ड्रिल के दौरान आपदा विशेषज्ञ ने छात्र/छात्रों, एनसी0सी कैडेड एवं आम नागरिकों को युद्ध जैसी भयावह स्थिति/संकट के समय ‘‘क्या करें या क्या न करें’’ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी और बताया गया कि युद्ध की स्थिति से पहले ‘‘क्या करें और क्या ना करें’’ की स्पष्ट गाइडलाइन्स जानना बहुत जरूरी होता है ताकि आप और आपके परिजन सुरक्षित रह सकें।
Advertisment
जरूरी दस्तावेज (आधार कार्ड, पहचान पत्र, जमीन कागज, बैंक डिटेल) को एक बैग में रखें
Advertisment
युद्ध अथवा संकट की घड़ी में क्या करें से सम्बंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि जरूरी दस्तावेज (आधार कार्ड, पहचान पत्र, जमीन कागज, बैंक डिटेल) को एक बैग में रखें। घर में प्राथमिक चिकित्सा किट, सूखा राशन, पानी, टॉर्च, बैटरियाँ और नकद पैसे रखें। मोबाइल फोन और पावर बैंक चार्ज रखें। रेडियो या सरकारी समाचार स्रोत से स्थिति की जानकारी लेते रहें। नजदीकी शरण स्थल या बंकर की जानकारी पहले से रखें। बच्चों, बुजुर्गों और विकलांगों के लिए विशेष योजना बनाएं। सभी को एक आपातकालीन योजना के बारे में बताएं। अगर संभव हो तो सुरक्षित क्षेत्र की ओर प्रस्थान करें। घर में मजबूत दीवारों के पास या नीचे शरण लें। यदि निकासी का आदेश हो तो तुरंत पालन करें।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/14134-113392.jpg)
Advertisment
जानकारी दिये जाने के दौरान यह भी बताया गया कि युद्ध अथवा संकट काल की घड़ी में हम क्या ना करें जैसे अफवाहों पर विश्वास न करें, सोशल मीडिया या अनजान स्रोतों से मिली खबरों का सत्य जाने बिना न फैलाएं। बिना योजना के बाहर न निकलें, बाहर निकलना खतरनाक हो सकता है। केवल जरूरत पड़ने पर और सुरक्षा सुनिश्चित करके ही जाएं। ध्यान भटकाने वाले काम न करें, युद्ध की स्थिति में अनुशासन बहुत जरूरी है। लापरवाही जानलेवा हो सकती है। हथियार या संदिग्ध वस्तु छूने से बचें, किसी भी विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु को न छुए, तुरंत प्रशासन को सूचित करें। भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचें, खुले बाजार या स्टेशन जैसे क्षेत्रों में रहने से खतरे की सम्भावना बढ़ जाती है अतः ऐसे स्थिति में अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/15265-368355.jpg)
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण मनीकंडन ए, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा राजेश कुमार, आपदा विशेषज्ञ, आपदा मित्र, एन सी सी कैडेट मौजूद थे।
bareilly updates | bareilly news
Advertisment