Advertisment

DRM: होली पर बेवजह ट्रेनों का प्लेटफार्म नहीं बदलें

मुरादाबाद रेल मंडल के डीआरएम राजकुमार सिंह ने बुधवार पांच मार्च को बरेली जंक्शन पर प्लेटफार्मों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि होली के दौरान स्टेशन के ओवरब्रिज पर भीड़ न होने दें।

author-image
Sanjay Shrivastav
bareilly junction
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। मुरादाबाद रेल मंडल के डीआरएम राजकुमार सिंह ने बुधवार पांच मार्च को बरेली जंक्शन पर प्लेटफार्मों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि होली के दौरान स्टेशन के ओवरब्रिज पर भीड़ न होने दें। अनावश्यक रूप से ट्रेनों का प्लेटफार्म न बदला जाएगा, जो ट्रेन जिस प्लेटफार्म पर तय है उसी पर आना चाहिए। होली के दौरान अनावश्यक लोग प्लेटफार्म पर नहीं आने पाएं। 

सुबह-सुबह बरेली जंक्शन पहुंची अफसरों की टीम 

डीआरएम बुधवार सुबह 8.30 बजे सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता और मंडल अभियंता के साथ बरेली जंक्शन पहुंचे। उन्होंने प्लेटफार्म एक व दो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्लेटफार्म दो के उच्चीकरण और उसकी ऊंचाई बढ़ाने को कहा। प्लेटफार्म एक पर ट्रैक के मेंटीनेंस के बारे में इंजीनियरिंग के अफसरों से जानकारी ली। अफसरों ने बताया कि त्योहार पर मजदूर घर जा रहे हैं, जिससे काम धीमा चल रहा है। काम होली के बाद तेजी पकड़ेगा। 

सभी इंचार्जों को स्टेशन पर मौजूद रहने के निर्देश

उन्होंने कहा कि त्योहार पर ट्रेनों में भीड़ बढ़ेगी। सभी इंचार्ज स्टेशन पर मौजूद और अलर्ट रहें। यदि ज्यादा टिकट बिकते हैं तो स्पेशल ट्रेन चलाने की जानकारी दें, जिससे स्पेशल ट्रेन चलाई जा सके। यात्रियों की हर छोटी-बढ़ी समस्या का निवारण होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह, सीएमआई मो. इमरान, मुख्य टिकट निरीक्षक भारत सिंह आदि मौजूद रहे।

Advertisment
Advertisment