Advertisment

फर्जी रिपोर्टिंग न करें, जो कार्य धरातल पर हुए हैं, उनकी ही रिपोर्टिंग हो

जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज आकांक्षात्मक विकास खण्डों की प्रगति के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

author-image
Sudhakar Shukla
sse
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज आकांक्षात्मक विकास खण्डों की प्रगति के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में हुई। इस दौरान डीएम ने कहा कि जो काम धरातल पर हुए है उनकी रिपोर्टिंग की जाए, न कि गलत रिपोर्टिंग  हो।

 बैठक में आकांक्षात्मक ब्लाको के लिये निर्धारित पैरामीटर कि समीक्षा की गयी और समीक्षा में पाया गया कि हेल्थ न्यूट्रीशियन में विकास खण्ड मझगवां को छोड़ कर समस्त ब्लाकों की रैकिंग गिरी है अवगत कराया गया कि  डायबिटिजऔर हाइपरटेंशन मरीजों की जांच हेतु उपकरण ना होने के कारण दिकक्त होती है,डायबिटिज कि जाँच हेतु स्ट्रिप का आभाव है। जिस पर यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

 बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन मशीन की कमी की बात कही गयी, चार प्रकार की मशीनें होती हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि 15 लाख रुपए मैं डीएमएफ फंड से देता हूँ, जिससे समस्त आकांक्षात्मक विकास खण्डों में सभी प्रकार की वजन मशीन क्रय की जाए। 

बेसिक स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार आया है।

 आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय संचालन की भी समीक्षा की गयी और बताया गया कि अधिकांश स्थानों पर शौचालय पानी के आभाव में क्रियाशील नहीं है। जिस पर जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी हेतु कनेक्शन देने के निर्देश दिए गए। ऑनलाइन लाईन फीडिंग हेतु आशाओं/आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की कैपिसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम कराये जाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए गए कि फर्जी रिपोर्टिंग ना करें जो कार्य धरातल पर हुए हैं उनकी ही रिपोर्टिंग की जाए।  जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत जो कनेक्शन दिए गए हैं उनमें पानी आपूर्ति की स्थिति के बारे में जानकारी ली गयी। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव सहित समस्त सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

Advertisment
Advertisment