/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/07/SajpT4JirhbvsYpc1PN3.jpg)
पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं विस्तारित संपूर्ण उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष कौशल वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी गैर राजनीतिक संगठन गतिशील संपूर्ण भारत आप के साथ हैं और कोई भी देशवासी घबराए न पैनिक ना हो और साथ ही राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी का एक-एक सिपाही पूरे भारतवर्ष के अंदर हिंदू सनातन धर्म की रक्षा के लिए तत्पर है। राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गोस्वामी अनुराग भृगुवंशी द्वारा देशवासियों से अपील है अफवाहों पर ध्यान ना दे और शासन प्रशासन की बातों पर ध्यान दें इन्हीं चीजों को देखते हुए कल राष्ट्रीय अध्यक्ष मेरठ में थे आज दिल्ली में रहेंगे और पूरे भारतवर्ष के अंदर सभी पदाधिकारी व सदस्यों से अपील की गई है कि हिंदू सनातनी की रक्षा के लिए तत्पर रहेंगे।
यदि कोई आपातकालीन स्थिति होती है तो सरकारी नंबरों पर संपर्क करेंऔर यदि संपर्क नहीं हो पता है तो कुछ हमारे नंबर हैं आप हमें संपर्क करें
7 मई को हवाई हमले से बचने की ड्रिल करवाई जा रही है, ताकि हम सुरक्षित रहें और मानसिक रूप से तैयार हों।
हवाई हमले से बचाव की चेकलिस्ट मोबाइल में सेव करके रखें।
1. अलर्ट और सतर्कता
* एयर रैड सायरन की आवाज़ पहचानें
* मोबाइल या रेडियो पर सरकारी अलर्ट सुनें
* अफवाहों पर विश्वास न करें, केवल आधिकारिक सूचना पर ध्यान दें।
2. सुरक्षित स्थान (शरणस्थल)
* निकटतम बंकर या शरणस्थल की जानकारी रखें
* अपने घर में मजबूत, बिना खिड़की वाला कमरा तैयार रखें
* शरणस्थल तक जल्दी पहुँचने का रास्ता पहले से तय करें
3. जरूरी वस्तुएँ तैयार रखें
* पीने का पानी (कम से कम 3 दिन का)
* सूखा भोजन (बिस्किट, ड्राई फ्रूट्स आदि)
* प्राथमिक चिकित्सा किट
* टॉर्च और एक्स्ट्रा सेल
* पोर्टेबल रेडियो
* जरूरी दस्तावेज़ (ID, मेडिकल रिपोर्ट, बैंक डिटेल्स)
* मोबाइल चार्जर / पावर बैंक
4. अंधेरा और सुरक्षा
* रात में सभी लाइटें बंद रखें (ब्लैकआउट)
* खिड़कियों पर मोटे पर्दे, काले कागज़ या ब्लाइंड लगाएँ
* शीशे से दूर रहें, ज़मीन पर लेट जाएँ
5. अभ्यास और तैयारी
* परिवार के साथ हवाई हमले की ड्रिल करें
* बच्चों को सुरक्षित स्थान और प्रक्रिया सिखाएँ
* पड़ोसियों के साथ आपसी सहयोग सुनिश्चित करें
6. हमले के बाद क्या करें
* बाहर तभी निकलें जब सरकारी निर्देश मिले
* घायल हों तो प्राथमिक उपचार करें
* संदिग्ध वस्तु या बम दिखे तो छुए नहीं — पुलिस को सूचित करें।
* आपातकालीन स्थिति में संपर्क नंबर-
* 9897314703, 904546 4706प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश
* 9997267601निजी सचिव पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष
* 703 7775345 जिला अध्यक्ष मेरठ
* 9997267601जिला महासचिव मेरठ
* 9837326491महानगर अध्यक्ष मेरठ
* 7055601433महानगर उपाध्यक्ष मेरठ