Advertisment

Bareilly News: खुले स्थान और प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करें: डीएम

बरेली जिला प्रशासन और पुलिस ने बकरीद की तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को डीएम अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बरेली पुलिस लाइन में पीस कमेटी की बैठक की।

author-image
Sanjay Shrivastav
शांति समिति की बैठक

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली जिला प्रशासन और पुलिस ने बकरीद की तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को डीएम अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बरेली पुलिस लाइन में पीस कमेटी की बैठक की।

कुर्बानी की फोटो-वीडियो नहीं बनाएं, और न वायरल करें

बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि चिन्हित स्थानों पर ही कुर्बानी दी जाए। प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न हो, कुर्बानी की फोटो वीडियो न बनाएं और ना ही वायरल करें। पशुओं के अवशेषों को खुले में न फेंका जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो, यह सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के लोग आपस में भाईचारा बनाए रखें। अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।

चिह्नित स्थान पर ही बकरीद की नमाज अता करें

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने निर्देश दिए कि ईद-उल-जुहा के दिन जिन स्थानों पर परम्परागत रूप से जहां नमाज पढ़ते आये हैं, वहीं नमाज अता करें। सामूहिक कुर्बानी स्थल जो पहले से चिन्हित हैं, उन्हीं स्थानों पर कुर्बानी पर्दा आदि लगा कर करें। यदि कोई व्यक्ति गोपनीय सूचना देता है तो उसका नाम उजागर न हो। एसएसपी ने कहा की ऐसा सौहार्द बनाएं कि झगड़े की मठिया का नाम अब सद्भावना मठिया हो जाए।

बकरीद पर पूरे दिन होगी पानी की आपूर्ति: नगर आयुक्त

नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने कहा कि ईद-उल-जुहा पर साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहेगी, और पानी की आपूर्ति पूरे दिन रखी जाएगी। कूड़ा या अवशेष खुले और नालियों में ना फेंकें। कुर्बानी के अवशेष नगर निगम की गाड़ी में ही डालें। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूर्णिमा सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अंशिका वर्मा, पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश मिश्रा आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment