Advertisment

जिला अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ ने की मारपीट, अधिवक्ता ने की शिकायत

बरेली जिला चिकित्सालय में एक डॉक्टर और स्टाफ पर मरीज के परिजन के साथ मारपीट और अभद्रता करने के गंभीर आरोप लगे हैं। मारपीट अधिवक्ता रोहताश कश्यप के साथ की गई।

author-image
Sudhakar Shukla
bareilly_district_hospital
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली जिला चिकित्सालय में एक डॉक्टर और स्टाफ पर मरीज के परिजन के साथ मारपीट और अभद्रता करने के गंभीर आरोप लगे हैं। मारपीट अधिवक्ता रोहताश कश्यप के साथ की गई। इस मामले की शिकायत जिला अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से की है।

जिला अस्पताल परिसर का मामला, भाई को भर्ती कराने गए थे अधिवक्ता

अधिवक्ता रोहताश कश्यप ने बताया कि 27 मई 2025 को वह अपने भाई सूरज को भर्ती कराने अस्पताल पहुंचे थे। जब उन्होंने इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर से भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने को कहा, तो डॉक्टर ने कथित रूप से मना कर दिया। जब उन्होंने इसका कारण पूछा, तो डॉक्टर और अन्य स्टाफ ने अभद्र व्यवहार किया और उन्हें इमरजेंसी से बाहर निकाल दिया गया।

अस्पताल के 7-8 लोगों पर मारपीट और बंधक बनाने का आरोप

शिकायत के अनुसार, थोड़ी देर बाद उन्हें दोबारा इमरजेंसी में बुलाया गया, जहां एक सफेद कपड़े और लाल जैकेट पहने युवक समेत 7-8 लोगों ने उन्हें घेर लिया और एक कमरे में ले जाकर दरवाजा बंद कर दिया। वहां उनका मोबाइल और पेन छीन लिया गया तथा गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई। करीब आधे घंटे बाद उन्हें उनका सामान लौटाया गया।

पूरी घटना जिला अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद

अधिवक्ता रोहताश कश्यप का दावा है कि पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। उन्होंने दोषी डॉक्टर और स्टाफ पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, अस्पताल प्रशासन ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि अधिवक्ता को रोका जरूर गया था, लेकिन मारपीट नहीं हुई। मौके पर पुलिस को बुलाया गया था। साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने भी रोहताश कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच जारी है और सभी की निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

Advertisment
Advertisment