/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/09/8OfS0Cbc3WvzAOXEoCug.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। सड़क पर घूम रही बकरी को टक्कर मारने के आरोप में डॉ हिमांशु फंस गए हैं। बकरी मालिक ने डॉ हिमांशु के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
डॉ हिमांशु के खिलाफ रिपोर्ट बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला नवादा शेखान की रहने वाली किरन पुत्री नरेश ने लिखाई है। किरन ने बारादरी थाना पुलिस को बताया कि वह शाम को करीब छह बजे सड़क पर अपनी बकरी को टहला रही थी। उसी दौरान चंद्रलोक हॉस्पिटल के सामने गाड़ी संख्या यूपी 25 बीजे 9052 डस्टर के चालक डॉ हिमांशु ने तेजी और लापरवाही से गाड़ी चलाकर उसकी बकरी को टक्कर मार दी। इससे बकरी की मौके पर मौत हो गई। गाड़ी की चपेट में आकर किरन नीचे गिर गई, जिससे उसके भी गुम चोटें आईं।
हिट एंड रन केस: डॉ. हिमांशु पर एफआईआर दर्ज
आरोप है कि टक्कर मारने के बाद डॉ हिमांशु गाड़ी लेकर मौके से भाग गए। इस हादसे के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए। इसकी सूचना मिलने पर किरन के घरवाले भी मौके पर जा पहुंचे। इसके बाद पिता के साथ किरन ने थाना बारादरी जाकर तहरीर दे दी, जिसके आधार पर पुलिस ने डॉ हिमांशु के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।