/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/dog-2025-07-04-08-48-43.jpg)
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बसंत विहार में कुछ युवकों ने एक कुत्ते को पीट-पीटकर मार दिया। इस घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बुधवार के बताए जा रहे इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इसे पशु क्रूरता से जोड़कर निंदा कर रहे हैं। वीडियो में कई लड़के लाठी लेकर कुत्ते को दौड़ाते और डंडों से पीटते दिख रहे हैं। पुलिस से भी इसकी शिकायत की गई है। वहीं, कॉलोनी के लोगों का कहना है कि कुत्ता पागल हो गया था और लोगों को काट रहा था। इसलिए उसे मजबूरन मारना पड़ा। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
किन्नर पर चाकू से जानलेवा हमला, रिपोर्ट
बधाई वसूलने को लेकर एक किन्नर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। किन्नर ने बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जगतपुर गौंटिया निवासी सनम किन्नर ने पुलिस को बताया कि वह बधाई लेने अपने इलाके में जा रही थी कि तभी पीछे से अन्ने उर्फ आनिया, अलाउद्दीन उर्फ शारदा, रेखा उर्फ छोटे, सलमा उर्फ बन्ने शाह करीब 20 अज्ञात लोगों को लेकर आ गए। आरोप लगाया कि इन्होंने चाकू मारे। लाठी डंडों से पिटाई की। अन्ने और अलाउद्दीन हत्या के मामले में जेल जा चुके हैं।