Advertisment

बीइंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. धर्मेंद्र कुमार का बरेली आगमन पर भव्य स्वागत

स्पिरिचुअल वेलनेस कोच एवं बीइंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. धर्मेंद्र कुमार को ओश स्टेट यूनिवर्सिटी, किर्गिज़ रिपब्लिक द्वारा "डॉक्टर ऑफ हॉलिस्टिक योग किर्गिज़ रिपब्लिक इंटरनेशनल अचीवर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

author-image
Shivang Saraswat
Dr. Dharmendra Kumar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

स्पिरिचुअल वेलनेस कोच एवं बीइंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. धर्मेंद्र कुमार को ओश स्टेट यूनिवर्सिटी, किर्गिज़ रिपब्लिक द्वारा "डॉक्टर ऑफ हॉलिस्टिक योग एवं स्पिरिचुअलिटी" की मानद उपाधि और किर्गिज़ रिपब्लिक इंटरनेशनल अचीवर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उनके बरेली आगमन पर भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

बीइंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन परिवार ने फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ रेलवे स्टेशन पर अपने आध्यात्मिक गुरु का हर्षोल्लास के साथ अभिनंदन किया। इसके बाद कारों के भव्य काफिले के साथ उन्हें बीइंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन कार्यालय लाया गया, जहां फूल-मालाओं, ढोल और आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया गया।

भाव-विभोर हुआ बीइंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन परिवार

संस्था के मीडिया प्रभारी आशीष जौहरी ने गुरु डॉ. धर्मेंद्र कुमार को अंगवस्त्र और पटका पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय सम्मान से पूरा फाउंडेशन परिवार गौरवान्वित और भाव-विभोर है।

इस सम्मान पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि यह उपाधि योग शिक्षा और आध्यात्मिक जागरूकता को बढ़ावा देने में उनके योगदान को दर्शाती है। उन्होंने अपना सम्मान माता-पिता, संस्था और ईश्वर को समर्पित किया तथा संकल्प लिया कि वे आध्यात्म और योग के माध्यम से संस्था को नए आयाम प्रदान करने के लिए कार्य करते रहेंगे।

Advertisment

सम्मान समारोह में गणमान्यजनों की उपस्थिति

इस अवसर पर उनकी पत्नी श्रीमती सुमन रानी, पुत्री खुशी और पुत्र यश भी उपस्थित रहे। इसके अलावा बीइंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन परिवार से संजीव कुमार त्यागी, श्रीमती ममता त्यागी, संजीव त्यागी, सौरभ सिंह चौहान, मृगेंद्र सिंह, रंजीत वशिष्ठ, डॉ. शिवम यादव, अभय गुप्ता, अभिषेक यादव, त्रिलोकी नाथ शर्मा, सुरजीत सिंह, अवनीश मिश्रा, रोहित मौर्य, डीके श्रीवास्तव, सिकंदर और उमंग अग्निहोत्री सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment