/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/05/I0xB6pvX92oabfNPVOsC.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक सर्व श्री आशुतोष महाराज की प्रेरणा से आज समाज में फैली नशे की समस्या को उजागर करने के लिए एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। इस रैली के माध्यम से समाज को यही संदेश दिया गया। कि नशा समाज में एक गंभीर सामाजिक समस्या है। जो न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। बल्कि व्यक्ति के आर्थिक और सामाजिक जीवन को भी तबाह कर देता है। नशे के अधिक सेवन से व्यक्ति का अनमोल जीवन समय से पहले ही समाप्त हो सकता है। विभिन्न प्रकार के जहरीले पदार्थों के सेवन से शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हानियाँ होती हैं।
नशे की लत शरीर और मस्तिष्क को नुकसान पहुंचाती है
नशा एक ऐसा जाल है, जो शुरुआत में किसी मज़े के रूप में लगता है,।लेकिन धीरे-धीरे यह हमारे जीवन, स्वास्थ्य और रिश्तों को नष्ट कर देता है। नशे की लत शरीर और मस्तिष्क को नुकसान पहुँचाने के साथ-साथ हमारे सपनों और भविष्य को भी खराब कर देती है। इसलिए जो नशा हमारा नाश करें ऐसे नशे को छोड़ देने में ही भलाई है और इसी संदेश को जन-जन तक प्रसारित करने के लिए दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा एक रैली निकाली गई जिसका प्रारंभ त्रिवटीनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर सिलेक्शन पॉइंट ,शील चौराहा ,एम बी इंटर कॉलेज होते हुए वापस मंदिर प्रांगण में ही समाप्त की गई। रैली का शुभारंभ वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना और बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने झंडा दिखा कर किया। उन्होंने युवाओं को नशे के प्रति हानियों से अवगत कराया। स्वयं भी नशा न करने का प्रण लिया।