/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/07/tvBdr3B3rpDa4WTrdzQx.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में पुलिस का तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। भमोरा इलाके में एक निर्माणाधीन मकान में नशे का धंधा चल रहा था। सोमवार को भमोरा थाना पुलिस ने रामपाल नाम के तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास करीब ढाई किलो अफीम बरामद हुई।
भमोरा इलाके का मामला, चन्दौआ गांव का रहने वाला है आरोपी
पुलिस के मुताबिक सोमवार 07 अप्रैल की सुबह मुखबिर ने थाना भमोरा क्षेत्र के गांव बढ़रई कुईया और चन्दौआ को जाने वाले खड़ंजा किनारे खेत में निर्माणाधीन मकान में एक तस्कर के मौजूद होने की सूचना दी। पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई और मुखबिर के बताए अनुसार निर्माणाधीन छापा मारकर तस्कर को मौके पर दबोच लिया। पकड़ा जाने वाला रामपाल पुत्र रामचरन निवासी गांव चन्दौआ थाना भमोरा जिला बरेली का बताया जाता है।
आरोपी से ढाई किलो अफीम, सफेद पाउडर और नशीली दवाएं बरामद
पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 2 किलो 510 ग्राम अफीम, 112 ग्राम सफेद पाउडर, 189 कैपसूल और 80 नशीली टैबलेट बरामद हुईं। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त रामपाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस आरोपी रामपाल से जुड़े लोगों के बारे में छानबीन कर रही है।