Advertisment

Bareilly News: शराबी पति ने किया ऐसा काम...खतरे में पड़ गई पत्नी की जान...भाई ने लिखाई एफआईआर

बरेली के आंवला कस्बे के लठैता मोहल्ले में रहने वाले एक शराबी युवक ने पत्नी को पहले बेरहमी से पीटा, फिर उसे घर की छत से उल्टा करके नीचे लटका दिया। चीख पुकार सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने किसी तरह महिला को बचाया।

author-image
Sanjay Shrivastav
Drunk husband
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली जिले के आंवला कस्बे में एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। आंवला कस्बे के लठैता मोहल्ले में रहने वाले एक शराबी युवक ने पत्नी को पहले बेरहमी से पीटा, फिर उसे घर की छत से उल्टा करके नीचे लटका दिया। चीख पुकार सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने किसी तरह महिला को बचाया। पुलिस ने महिला के पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

आंवला कस्बे के लठैता मोहल्ले की घटना, चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बरेली के आंवला कस्बे के मोहल्ला लठैता निवासी नीरज सिंह की शादी हुए करीब 12 साल गुजर गए। बताते हैं कि नितिन शराब पीने का आदी है। वह रोज शाम को शराब पीकर घर पहुंचता है। पत्नी डौली शराब पीने का विरोध करती तो उसके साथ मारपीट करता है। इसका पता लगने पर डौली के मायके वालों ने कई बार समझाया, लेकिन नितिन की हरकतों में कोई सुधार नहीं हुआ।

आरोपी ने पत्नी को पहले पीटा, फिर छत से नीचे लटकाया

बताते हैं कि 13 मई की रात करीब 10 बजे नितिन शराब पीकर घर पहुंचा और पत्नी डौली को बेरहमी से पीटा। फिर उसे पैर पकड़कर घर की छत से नीचे उल्टा लटका दिया। उसकी चीखें सुनकर आसपास के लोगा दौड़कर मौके पर जा पहुंचे। लोगों को आते देखकर बौखलाए नितिन ने पत्नी को नीचे फेंक दिया। गनीमत यह रही कि मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे पकड़ लिया, जिससे उसकी जान बच गई।

महिला के भाई ने लिखाई रिपोर्ट, आरोपी घर से फरार

डौली का मायका बदायूं के थाना बजीरगंज में है। घटना की सूचना मिलने पर भाई रघुनाथ सिंह और मायके के अन्य लोग आंवला जा पहुंचे। घटना की जानकारी लेने के बाद डौली के भाई रघुनाथ सिंह ने थाना आंवला जाकर तहरीर दे दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी नितिन कुमार, अमित कुमार और दो महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मोहल्ले के लोगों ने वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया

Advertisment

यह वारदात तीन दिन दो दिन पहले की बताई जाती है। घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में आरोपी पत्नी को छत से उल्टा लटकाकर नीचे गिराने की कोशिश कर रहा है। आसपास के लोगों का कहना है कि अगर समय पर पड़ोसी नहीं पहुंचते तो महिला की जान जा सकती थी।

Advertisment
Advertisment