Advertisment

Bareilly News: पत्नी से विवाद के चलते युवक ने ससुराल में आग लगाई, तीन बाइकें और सामान जला

बरेली के थाना प्रेमनगर क्षेत्र में मंगलवार रात एक युवक ने पत्नी से विवाद के चलते ससुराल में जाकर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आग में तीन बाइकें पूरी तरह जल गईं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है।

author-image
Sanjay Shrivastav
prem nagar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के थाना प्रेमनगर क्षेत्र में मंगलवार रात एक युवक ने पत्नी से विवाद के चलते ससुराल में जाकर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। गनीमत यह रही कि कोई आग की चपेट में नहीं आ पाया। आग में तीन बाइकें पूरी तरह जल गईं, और घर का एक हिस्सा टूट-फूट गया। ससुराल वालों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा मोहल्ले की घटना

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती ब्रह्मपुरा निवासी पीड़ित गौरव सक्सेना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि राजीव गौड़ ने उनके घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। घटना के वक्त घर में परिवार के लोग मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। इसकी सूचना मिलते ही प्रेमनगर पुलिस हरकत में आई। प्रेमनगर पुलिस ने बुधवार दोपहर आरोपी राजीव गौड़ को राजेन्द्र नगर निगम पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पत्नी और ससुराल वालों से बदला लेना चाहता है आरोपी

पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान राजीव ने बताया कि उसका अपनी पत्नी और ससुराल वालों से झगड़ा चल रहा है। इसकी वजह से वह मानसिक तनाव में रहता है। गुस्से में आकर उसने घर में आग लगा दी ताकि उन्हें सबक सिखा सके। पकड़ा गया आरोपी राजीव गौड़ बारादरी थाना क्षेत्र की सनराइज एन्क्लेव कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस ने उसके खिलाफ प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आरोपी भेजा गया जेल 

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रेमनगर इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी, चौकी प्रभारी कानून गोयाना मोहम्मद सरताज, कांस्टेबल अमरीश और अनुराग शामिल रहे। पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से आरेापी को जेल भेज दिया गया। उधर, पीड़ित परिवार अभी दहशत में है।

Advertisment
Advertisment
Advertisment