/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/1qLBCMFadYjbYCaipPsp.jpg)
बरेली, बाईवीएन संवाददाता
वार्ड 65 सुरेश शर्मा नगर के पास दुर्गा नगर में नगर निगम का पानी कल से नहीं आ रहा है। पूर्व पार्षद के प्रयासों से मोहल्ले वालों ने नगर निगम के जलकल विभाग को फोन करके पानी का टैंकर मंगवाया। उसके बाद से ही लोगों को पीने का पानी मिल सका।
नगर निगम से पानी का टैंक मंगवाया
सोमवार को मोहल्ले वालों ने नगर निगम से पानी का टैंक मंगवाया। तब लोगों को पानी मिलना शुरू हो सका। पूर्व पार्षद नगर निगम नरेश पटेल ने बताया कि 2 दिन पहले तेज आंधी और बारिश आने से बिजली की लाइन में फाल्ट आ गया था। इसकी वजह से नगर निगम से भी पीने के पानी की सप्लाई बाधित हो गई थी। 2 दिन से पानी न आने से भीषण गर्मी में दुर्गा नगर और आसपास के लोग परेशान हो गए थे। उसके बाद उन्होंने सभी मोहल्ले वासियों से मिलकर नगर निगम के जलकल विभाग को फोन करके पीने के पानी का टैंकर मंगवाया। तब जाकर इलाके के लोगों को राहत मिली।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us