/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/19/FY8sFA9ffoXliDlvKJQT.jpg)
बीती रात तेज आंधी और बारिश के चलते शहर के अधिकांश इलाकों में बिजली की सप्लाई ठप करदी गई। शुक्रवार रात 11:30 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8:00 बजे तक बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो सकी। बिजली न आने से नगर निगम में पानी की सप्लाई भी बाधित हुई। शहर के अधिकांश इलाकों में आम जनता को पीने के पानी के संकट से गुजरना पड़ा। पावर कॉरपोरेशन के मुताबिक शहर के सिविल लाइंस, किला, डेलापीर, कोहाड़ापीर, राजेंद्र नगर, डीडीपुरम, कुतुबखाना, मणिनाथ, हरुनगला, जगतपुर, सीबीगंज, कर्मचारी नगर, इज्ज़त नगर, नैनीताल रोड, मॉडल टाउन रोड, समेत शहर और ग्रामीण इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रही। 33 केवीए की आधा दर्जन लाइनें ब्रेकडाउन हुई। बिजली सप्लाई ठप होने से शहर में 6 लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित हुई।
इन इलाकों में भी बिजली सप्लाई ठप
तेरी लाखों में भी बिजली सप्लाई ठप रही जैसे चौपला, जीआईसी, जीजीआईसी, पवन विहार, मॉडल टाउन, मॉर्डन सिटी, सैलानी सिंधु नगर, पुराना शहर आदि।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us