/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/27/W7zgm6ASZtYoSWGNcIm7.jpg)
दाऊद खां - अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच तीसरी रेलवे लाइन को आपस में जोड़ने का काम चल रहा है। इसके चलते रविवार को 90 मिनट तक ब्लाॅक रहा और अप व डाउन लाइन की आने वाली ट्रेनों को अलीगढ़ स्टेशन से पहले ही महरावल व दाऊद खां रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। जिससे गोमती एक्सप्रेस, नंदनकानन, महाबोधि एक्सप्रेस समेत छह ट्रेनें प्रभावित रहीं। सोमवार को 90 मिनट का और मंगलवार को 180 मिनट तक का मेगा ब्लाॅक रहेगा। इस दाैरान कुछ ट्रेनों का संचालन दूसरे स्टेशनों से किया जाएगा।
31 जुलाई से पांच अगस्त तक कई चरणों में दाऊद खां - अलीगढ़ के बीच तीसरी रेलवे लाइन को आपस में जोड़ने का यांत्रिक काम अंतिम चरण में चल रहा है। इसको लेकर गोविंदपुरी कानपुर से अलीगढ़ जंक्शन व अलीगढ़ जंक्शन से गोविंदपुरी मेमू ट्रेन का संचालन पांच अगस्त तक निरस्त कर दिया गया है। इसका संचालन हाथरस जंक्शन से किया जा रहा है।
मेगा ब्लाॅक के समय दाऊद खां रेलवे स्टेशन पर रोका गया
रविवार को 90 मिनट का ब्लाॅक होने से लखनऊ से दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस ढाई घंटे, नंदनकानन एक्सप्रेस व पुरी - आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस दो - दो घंटे, स्वंतत्रता संग्राम सेनानी व महोबोधि एक्सप्रेस डेढ़-डेढ़ घंटे की देरी से अलीगढ़ स्टेशन पर पहुंची। इन ट्रेनों को मेगा ब्लाॅक के समय दाऊद खां रेलवे स्टेशन पर रोका गया। जबकि दिल्ली से आने वाली गोमती एक्सप्रेस को महरावल स्टेशन पर रोका गया। जिससे यह ट्रेन डेढ़ घंटे के विलंब से स्टेशन पर पहुंची। उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को 90 मिनट व मंगलवार को 180 मिनट का मेगा ब्लाॅक रहेगा। इस दिन अलीगढ़ से दिल्ली जाने व दिल्ली से अलीगढ़ आने वाली ईएमयू पैसेंजर ट्रेन का संचालन महरावल स्टेशन से होगा। अलीगढ़ से बरेली जाने वाली व बरेली से अलीगढ़ आने वाली अलीगढ़ -बरेली पैसेंजर ट्रेन का संचालन हरदुआगंज स्टेशन से होगा।