Advertisment

दुर्ग-लालकुआं-दुर्ग साप्ताहिक समर स्पेशल गाड़ी का संचालन 18 फेरों के लिए होगा

रेलवे प्रशासन की ओर से ग्रीष्मकाल में होने वाली यात्रियों/पर्यटकों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 08771/08772 दुर्ग-लालकुआं-दुर्ग साप्ताहिक समर स्पेशल गाड़ी का संचालन कुल 18 फेरों के लिए किया जाएगा।

author-image
Sudhakar Shukla
train

Photograph: (Google)

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

रेलवे प्रशासन की ओर से ग्रीष्मकाल में होने वाली यात्रियों/पर्यटकों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 08771/08772 दुर्ग-लालकुआं-दुर्ग साप्ताहिक समर स्पेशल गाड़ी का संचालन कुल 18 फेरों के लिए किया जाएगा।

08771 दुर्ग-लालकुआं साप्ताहिक समर स्पेशल गाड़ी दुर्ग से 01, 08, 15, 22, 29 मई व  05, 12, 19, 26 जून, 2025 को (09 फेरा) प्रत्येक गुरुवार को संचालित होगी। इसी प्रकार 08772 लालकुआँ-दुर्ग साप्ताहिक समर स्पेशल गाड़ी लालकुआँ से 02, 09, 16, 23, 30 मई व 06, 13, 20, 27 जून 2025 को (09 फेरा) प्रत्येक शुक्रवार को संचालित होगी।

08771 दुर्ग-लालकुआं साप्ताहिक समर स्पेशल गाड़ी दुर्ग से 10ः45 बजे, रायपुर से 11.25 बजे, उस्लापुर से 13.30 बजे, पेंड्रारोड से 14.57 बजे, अनूपपुर से 15.45 बजे, शहडोल से 16.22 बजे, उमरिया से 17.16 बजे, कटनी मुड़वारा से 20.00 बजे, दमोह से 21.32 बजे, सागर से 22.45 बजे, अगले दिन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से 02.15 बजे, आगरा कैंट से 06.25 बजे, मथुरा जं. से 07.57 बजे, निजामुद्दीन से 11.35 बजे, गाजियाबाद से 12.37 बजे, मुरादाबाद से 15.30 बजे, रामपुर से 16.05 बजे, रुद्रपुर सिटी से 16.40 बजे प्रस्थान कर लालकुआं 17.50 बजे पहुंचेगी।

08772 लालकुआं-दुर्ग साप्ताहिक समर स्पेशल गाड़ी लालकुआं से 20.20 बजे, रुद्रपुर सिटी से 20.55 बजे, रामपुर से 21.50 बजे, मुरादाबाद से 22.43 बजे, दूसरे दिन गाजियाबाद से 00.42 बजे, निजामुद्दीन से 01.30 बजे, मथुरा जं. से 03.40 बजे, आगरा कैंट से 04.50 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से 10.10 बजे, सागर से 14.05 बजे, दमोह से 15.17 बजे, कटनी मुड़वारा से 18.00 बजे, उमरिया से 19.48 बजे, शहडोल से 21.22 बजे, अनूपपुर से 22.10 बजे, पेंड्रारोड से 23.02 बजे, तीसरे दिन उस्लापुर से 01.25 बजे, रायपुर से 03.05 बजे प्रस्थान कर दुर्ग 04.00 बजे पहुंचेगी।इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 03 जनरल, 15 स्लीपर, 02 एसी-।। सहित कुल 22 कोच होंगे।

लखनऊ जं.-कासगंज सवारी गाड़ी का निरस्तीकरण समाप्त

Advertisment

रेलवे प्रशासन की ओर से उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के कानपुर पुल बायां किनारा-कानपुर सेंट्रल के मध्य ब्रिज सं. 110 पर इंजीनियरिंग कार्य के लिए ब्लॉक दिये जाने के कारण पूर्व में निरस्त/शार्ट टर्मिनेट/शार्ट ओरिजिनेट कर चलने वाली निम्नलिखित गाड़ियों का संचलन बहाल कर दिया गया है। यह गाड़ियाँ अपने निर्धारित मार्ग एवं समय से पूर्ववत चलाई जायेंगी।

संचलन बहाल होने वाली गाड़ियां
-    लखनऊ जं. से चलने वाली 55345 लखनऊ जं.-कासगंज सवारी गाड़ी का निरस्तीकरण/शार्ट ओरिजिनेशन समाप्त कर संचलन बहाल कर दिया गया है। यह गाड़ी 30 अप्रैल, 2025 से लखनऊ जं. से अपने निर्धारित मार्ग पर चलाई जायेगी। 
-    कासगंज से चलने वाली 55346 कासगंज-लखनऊ जं. सवारी गाड़ी का निरस्तीकरण/शार्ट टर्मिनेशन समाप्त कर संचलन बहाल कर दिया गया है। यह गाड़ी 29 अप्रैल, 2025 से अपने निर्धारित मार्ग पर चलते हुये लखनऊ जं. स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment