/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/wSEIiaphDzpvWY5T2OeZ.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार बुधवार रात आठ से 8:10 बजे तक जिले भर में ब्लैक आउट रहा। शहर और ग्राम वासियों समेत शिक्षण संस्थान, पेट्रोल पंप, शराब की दुकान, ठेला, खोमचे वालों ने ब्लैक आउट से देश के प्रति दायित्व का परिचय दिया। सड़क से गुजर रहे वाहन जहां थे, वहीं ठहर गए। परसाखेड़ा, सीबीगंज औद्योगिक क्षेत्र समेत आवश्यक सेवा में दर्ज अस्पतालों में भी यथासंभव ब्लैक आउट रहा,
लाइट जलती रही और बाइक, कारें दौड़ती रही
Advertisment
लेकिन ब्लैक आउट के दौरान रामलीला मैदान निकट हार्टमैन कॉलेज के पास लाइट जलती रही और बाइक, कारें दौड़ती रही। 8 बजे डॉ रवि खन्ना के अस्पताल की लाइट खुली रही। ईसाइयों की पुलिया चौराहे और सेटेलाइट पुल के बीच बने डिवाइडर पर लगी लाइटें बंद नहीं हुई।
Advertisment