/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/21/come-2025-06-21-08-28-44.jpg)
बरेली में छात्रवृत्ति न लेने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां ओ-लेवल और सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए 14 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी इंद्रसेन सरोज ने बताया कि अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता इंटर होनी चाहिए।
अभ्यर्थी के अभिभावक की वार्षिक आय एक लाख हो
अभ्यर्थियों को विभाग की वेबसाइट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी के अभिभावक की वार्षिक आय (ग्रामीण और शहरी) एक लाख से अधिक और अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। लो-लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष और सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण की अवधि तीन माह की होगी।
अभ्यर्थी इन केंद्रों पर कर सकते हैं आवेदन
अभ्यर्थी एके टेक कंप्यूटर एजुकेशन रामपुर गार्डन, सीसेट कंप्यूटर्स इज्जतनगर, जेके इन्फॉर्मेटिक्स निकट रुहेलखंड विश्वविद्यालय पीलीभीत रोड, ओमटेक कंप्यूटर सोसायटी बहेड़ी, यातिकास कंप्यूटर्स रामपुर गार्डन, स्टार एजुकेशन सोसायटी, उपकार एजुकेशन सोसायटी में आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के साथ ये प्रपत्र लगाना जरूरी
ऑनलाइन आवेदन पत्र (प्रिंट आउट), शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, जाति एवं आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति, बोर्ड ऑफरेवेन्यू, ई-डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट पर ऑनलाइन वेरिफिकेशन की प्रति (बिना वेरिफिकेशन वाली) संलग्न करने के साथ ही आधार कार्ड की छायाप्रति, सभी संलग्न अभिलेखों को स्वप्रमाणित कर (दो प्रतियों में) जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के विकास भवन स्थित कार्यालय में 14 जुलाई तक शाम पांच बजे तक जमा कर सकते हैं।