Advertisment

हिंदुओं के नरसंहार के विरोध में आतंकवादियों का पुतला दहन

पहलगाम(जम्मू कश्मीर)में आतंकवादियों द्वारा किये गये हिन्दुओं के नरसंहार के विरोध में 23 अप्रैल को कर्मचारी नगर चौराहे पर उनका पुतला दहन किया। कर्मचारी नगर क्षेत्र वासियों ने आतंकवाद का पुतलादहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया।

author-image
Sudhakar Shukla
11
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

पहलगाम(जम्मू कश्मीर)में आतंकवादियों द्वारा किये गये हिन्दुओं के नरसंहार के विरोध में 23 अप्रैल को कर्मचारी नगर चौराहे पर उनका पुतला दहन किया। कर्मचारी नगर क्षेत्र वासियों ने आतंकवाद का पुतलादहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया। कर्मचारी नगर क्षेत्र के निवासी मां मनसा देवी मंदिर के सामने चौराहे पर एकत्र हुए। आतंकवाद के विरुद्ध नारा लगाते हुए कर्मचारी नगर चौराहे पर पहुंचे। वहां पर आतंकवाद का पुतला दहन किया। 

शहीदों के प्रति संवेदना, बदले की कार्यवाही की अपील

इस अवसर पर पूर्व पार्षद दीपक सक्सेना ने कहा कि हम लोग कल पुलवामा के नरसंहार में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। इसके साथ ही भारत सरकार से मांग करते हैं कि भारतीय सेनाओं को पूरी छूट देते हुए घटना का बदला लेने का आदेश दिया जाए। हम भारतवासी भारतीय सेना के साथ है। इस अवसर पर नीरू भारद्वाज, भुवनेश गंगवार, डॉ रूद्रमन सिंह, बृजेश गौतम अनूप जोड़ी शेखर गंगवार ललित गंगवार आरके टंडन, राजेश सक्सेना, प्रशांत भारतीय, बिट्टू भाई, उपस्थित थे।

phalgham news
Advertisment
Advertisment