/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/10/zpgxS1n9Hw1F6Pm3gd6f.jpg)
अवैध खनन करते पकड़े गए आरोपी।
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। पुलिस और तहसील की संयुक्त ने अवैध खनन करते आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। अवैध खनन में लगे बुलडोजर और चार ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर देवरनिया थाने में खड़ा करा दिया गया है। अफसर वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की रहे हैं।
रविवार रात किसी व्यक्ति ने डीएम रवींद्र कुमार को कॉल कर बहेड़ी तहसील के देवरनिया थाना क्षेत्र में पखुरनी गांव में अवैध खनन किए जाने की सूचना दी। डीएम के निर्देश पर बहेड़ी तहसील और पुलिस की संयुक्त टीम ने रात करीब एक बजे पखुरनी गांव में छापा मारकर आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
ये हैं पकड़े गए आरोपी
पकड़े गए आरोपी अकील अहमद निवासी गांव गौंटिया रहमतनगर थाना शेरगढ़, शोएब व सरोज निवासी गांव मैतोष थाना खजुरिया जनपद रामपुर, आरिफ खान व हसन रजा निवासी सिमरावा थाना शेरगढ़ और भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव तजुआ निवासी गुलफान अली और गांव मुड़िया हाफिज निवासी दिलीप हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)