Advertisment

विद्युत विभाग ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, यांत्रिक (समाडी) को 24 रन से हराया

मण्डल क्रीड़ा संघ, पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर द्वारा रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम रोड नं. 04 पर आयोजित अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विद्युत विभाग की टीम ने यांत्रिक (समाडी) को 24 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

author-image
Shivang Saraswat
Electrical Department
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

मण्डल क्रीड़ा संघ, पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर द्वारा रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम रोड नं. 04 पर आयोजित अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विद्युत विभाग की टीम ने यांत्रिक (समाडी) को 24 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

मैच में टॉस जीतकर विद्युत विभाग ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कृष्णमोहन विश्वकर्मा के अर्धशतक (40 गेंदों पर 52 रन, 5 चौके, 2 छक्के), महबूब के 23 रन, प्रशांत के 22 रन और आकाश के 19 रनों की मदद से टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए। यांत्रिक (समाडी) टीम की ओर से भगवान ने 3, रामकेश मीणा और भीम कुमार ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि शिखर दयाल ने शानदार विकेटकीपिंग का प्रदर्शन किया।

विद्युत विभाग ने गेंदबाजी में मारी बाजी, सेमीफाइनल में पहुंची टीम

Advertisment

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यांत्रिक (समाडी) टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी। भीम कुमार ने नाबाद 55* रन बनाए, जबकि कप्तान शिखर दयाल ने 28 रनों का योगदान दिया। विद्युत विभाग के गेंदबाजों में महबूब और रोहिताश मीणा ने 2-2 विकेट झटके, जबकि आकाश, मुकुल और कृष्णमोहन विश्वकर्मा ने 1-1 विकेट लिया। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए विद्युत विभाग के कृष्णमोहन विश्वकर्मा को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

Electrical Department.

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (सा.) श्री मनीष गंगवार, मंडल विद्युत इंजीनियर (टी.आर.डी.) श्री राजकुमार, मंडल क्रीड़ा अधिकारी श्री संदीप सिंह, मंडल यांत्रिक इंजीनियर (समाडी) श्री मनीष वर्मा, सी.डी.ओ./कासगंज श्री शिखर दयाल एवं अन्य गणमान्य लोग व खेल प्रेमी उपस्थित रहे। अम्पायरिंग की जिम्मेदारी शरद फर्नांडीस और आकाश कुमार ने निभाई, स्कोरिंग आकाश ने की तथा कमेंट्री संजय कुमार द्वारा की गई।

Advertisment

अगले मुकाबले:

टूर्नामेंट आयोजक श्री माजिद हसन खान ने बताया कि कल, 29 मार्च 2025 को पहला सेमीफाइनल मैच ऑपरेशन्स और यांत्रिक कारखाना के बीच प्रातः 07:30 बजे से तथा दूसरा सेमीफाइनल मैच आर.पी.एफ. और विद्युत विभाग के मध्य प्रातः 10:30 बजे से खेला जाएगा।

bareilly news izzatnagar bareilly updates
Advertisment
Advertisment