/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/rib1svbVO69N57dcS58K.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। पावर कारपोरेशन बाकाया बिलों की वसूली नहीं कर पा रहा है। कई इलाकों में बकाया काफी बढ़ गया है। इसके मद्देनजर छह फरवरी को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने सभी क्षेत्रीय संग्रह अमीनों को रोस्टरवार अपने-अपने क्षेत्र में पावर कारपोरेशन की टीम के साथ जाकर वसूली करने के निर्देश दिए हैं।
आदेश के मुताबिक सभी संग्रह अमीन रोजाना वसूली की रिपोर्ट नायब तहसीलदार को सौंपेंगे। यह कार्य 11 से 27 फरवरी तक चलेगा। रिठौरा क्षेत्र का नोडल अधिकारी नायब तसीलदार विदित कुमार, भोजीपुरा का विदेह सिंह और चौबारी का ब्रजेश कुमार वर्मा बनाया गया है।
ये टीमें रोस्टरवार करेंगे राजस्व वसूली
बड़े बकायेदारों से बिजली बिलों की वसूली के लिए रोस्टरवार टीमों का गठन किया गया है। सभी रोस्टर के हिसाब से अपने-अपने क्षेत्र में पावर कारपोरेशन की टीम के साथ जाकर वसूली में सहयोग करेंगी। ये टीमें प्रतिदिन की गई वसूली की रिपोर्ट संबंधित नोडल अधिकारी को सौंपेंगी।
कब कहां चलेगा वसूली अभियान
क्षेत्र | दिनांक |
रिठौरा | 11, 14, 19 और 22 फरवरी |
भोजीपुरा | 12, 15, 20 और 25 फरवरी |
चौबारी | 13, 18, 21 और 27 फरवरी |