/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/58Fd16J2BnXsDFxT4TpU.jpeg)
घंटों गुल रही बिजली, Photograph: ((इंटरनेट मीडिया)
हल्की बारिश में मंगलवार को विद्युत निगम के दावों के फ्यूज उड़ गए। कहीं फ्यूज उड़े तो कहीं इंसुलेटर जवाब दे गए। सर्वोदयनगर में दोपहर डेढ़ बजे इंसुलेटर डैमेज होने से एक घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। सनसिटी में भी ब्रेकडाउन हुआ। सीबीगंज के बरेली वन फीडर पर दोपहर ढाई बजे फाल्ट होने से एक घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। कोहाड़ापीर में शाम पांच बजे ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई। इसके बाद शाम 6 बजे बिजली आपूर्ति सुचारु की जा सकी। जसौली उपकेंद्र पर सोमवार रात को ट्रांसफार्मर की लीड में आग लगने से पूरे इलाके में सुबह 10 बजे तक बिजली संकट बना रहा। महानगर में फेस नहीं आने की समस्या बनी रही।
दस साल से कनेक्शन दिया नहीं, 1.46 लाख का भेज दिया बिल
नलकूप कनेक्शन के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित रामाशंकर शर्मा के पुत्र संतोष कुमार शर्मा को विद्युत निगम के अभियंता वर्ष 2015 से दौड़ा रहे हैं। दस वर्षों में कनेक्शन तो मिल नहीं पाया, उल्टा 1,46,177 रुपये का बिल जारी कर दिया गया। शिकायत करने पर त्रुटिवश बिल जारी होने की बात कही गई, मगर कनेक्शन फिर भी नहीं दिया गया।
महेशपुरा ठाकुरान निवासी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने कृषि भूमि पर नलकूप लगवाने के लिए आवेदन किया था। 19 अक्तूबर 2015 को 11,925 रुपये जमा किए। वर्ष 2016 में विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता ने कहा कि स्टोर में सामान उपलब्ध होने पर कनेक्शन दिया जाएगा। स्टोर से सामान लाने की जिम्मेदारी भी संतोष पर ही डाल दी।
संतोष का आरोप है कि कई चक्कर लगाने के बावजूद सामान नहीं मिल पाया। इस वजह से कनेक्शन भी नहीं हुआ। लंबे समय तक चक्कर लगाने के बाद थक हारकर वह भी घर बैठ गए। वर्ष 2022 में विद्युत निगम ने उनके नाम पर 1.46 लाख रुपये का बिल जारी करके इसे दिसंबर 2022 तक जमा करने के लिए कहा। आरसी भी जारी कर दी।