Advertisment

बिजली विभाग की टीम से मारपीट, आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

विशारतगंज क्षेत्र में बिजली का बकाया बिल वसूलने गई टीम पर एक युवक ने हमला कर दिया। कर्मचारियों का आरोप है कि युवक ने अपना मीटर तोड़कर कर्मचारी के फेंककर मार दिया।

author-image
Sudhakar Shukla
bisharatganj
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। विशारतगंज क्षेत्र में बिजली का बकाया बिल वसूलने गई टीम पर एक युवक ने हमला कर दिया। कर्मचारियों का आरोप है कि युवक ने अपना मीटर तोड़कर कर्मचारी के फेंककर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। आरोपी युवक ने टीम के अन्य लोगों के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। बिजली विभाग के अवर अभियंता ने आरोपियों के खिलाफ विशारतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

इसे भी पढ़ें-STF ने 30 लाख की चरस समेत पकड़ी लेडी-स्मगलर

बिजली का बिल जमा करने में टालमटोल

22 जनवरी 2025 को 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र, विशारतगंज की टीम वार्ड नंबर 01 में उपभोक्ताओं से बकाया बिल जमा कराने पहुंची। टीम में अवर अभियंता साजन कुमार के साथ रामचंद्र, मान सिंह, रूपेंद्र कुमार और हृदेश शर्मा गए थे। जब टीम रामप्यारी पत्नी चिरौंजी लाल के घर पहुंची, तो उस पर 9,088 रुपए का बकाया पाया गया। टीम ने उनके बेटे अजेन्दर से बिल जमा करने को कहा, जिस पर उसने जवाब दिया कि उसका छोटा भाई लेखराज अभी गाड़ी लेकर बाहर गया है और लौटने के बाद ही बिल भरा जाएगा, लेकिन अगले दिन भी बिल जमा नहीं किया गया। 24 जनवरी को बिजली विभाग की टीम फिर मौके पर पहुंची, लेकिन उपभोक्ता ने फिर से बहाने बना दिए।

इसे भी पढ़ें-स्मार्ट क्लास में ग्रामीणों को फार्मर आईडी एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की दी जानकारी

बिजली कर्मचारी के फेंककर मारा टूट हुआ मीटर

27 जनवरी को टीम ने संजू पुत्र संतोष के कमर्शियल कनेक्शन पर 5,277 रुपए बकाया होने के कारण उसका कनेक्शन काटा, तो उसी पोल से जुड़े रामप्यारी के तार पर भी असर पड़ा। यह देख अजेन्दर आगबबूला हो गया। गुस्से में आकर उसने अपने घर के बिजली मीटर को तोड़ दिया और टूटा हुआ मीटर उठाकर बिजली कर्मी रामचंद्र के फेंककर मार दिया।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-सांस्कृतिक रंगयात्रा के इंद्रधनुषी रंग में सराबोर हुआ स्मार्ट सिटी

बिजली कर्मचारियों ने की कार्रवाई की मांग

इस घटना से घबराए बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अवर अभियंता साजन कुमार के साथ थाना विशारतगंज पहुंचकर आरोपी अजेन्दर पुत्र चिरौंजी लाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने और कर्मचारियों को धमकाने का आरोप लगाया गया है। थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Advertisment
Advertisment