Advertisment

Bareilly News: चेकिंग करने गई बिजली टीम पर हमला, फीडर सेनिटाइजेशन के दौरान हुआ विवाद, एफआईआर

बरेली जिले के कस्बा मीरगंज के मोहल्ला शिवपुरी में चेकिंग करने गई बिजली टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और मारपीट की। बिजली कर्मियों की ओर से आरोपितों के खिलाफ थाना मीरगंज में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

author-image
Sanjay Shrivastav
thum

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली जिले के कस्बा मीरगंज के मोहल्ला शिवपुरी में चेकिंग करने गई बिजली टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और मारपीट की। बताते हैं कि विवाद फीडर सेनिटाइजेशन कार्य के दौरान हुआ। हमलावरों पर मारपीट करने के साथ चेकिंग रजिस्टर फाड़ने का प्रयास करने का भी आरोप है। बिजली कर्मियों की ओर से आरोपितों के खिलाफ थाना मीरगंज में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मीरगंज कस्बे में हुई घटना, फीडर सेनिटाइजेशन के लिए पहुंची थी बिजली टीम

शासन और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर फीडर के हाई लाइन लॉस क्षेत्र का सेनिटाइजेशन कार्य किया जा रहा था। इस कार्य के लिए उपखण्ड अधिकारी निखिल जायसवाल के नेतृत्व में अवर अभियंता करुणेश मिश्रा, टीजी-2 विशाल गंगवार और प्रशांत कुमार, जीएमटी लोकनाथ और अमित कुमार एवं संविदा कर्मी रियाज अहमद, दिनेश कुमार, महेश शर्मा की टीम मोहल्ला शिवपुरी पहुंची।

बिजली टीम से मारपीट और चेकिंग रजिस्टर फाड़ने का आरोप

मौके पर टीम चेकिंग का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान विमल शर्मा उर्फ बिट्टू पुत्र कैलाश चन्द्र शर्मा और शम्मी पुत्र कल्लू ने चेकिंग का विरोध करते हुए कर्मचारियों से अभद्रता शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर चेकिंग टीम के सदस्यों से गाली-गलौज और हाथापाई की। चेकिंग रजिस्टर फाड़कर फेंकने का कोशिश की। आरोपितों ने टीम के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी।

हमलावरों के खिलाफ मीरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज

घटना के बाद बिजली कर्मियों ने आरोपितों के खिलाफ थाना मीरगंज में तहरीर दे दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बिजली कर्मियों का कहना है कि यह कार्य शासन के निर्देश पर किया जा रहा है। घटना के वक्त विद्युत प्रवर्तन दल भी मौके पर मौजूद था। कर्मचारियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। 

Advertisment
Advertisment
Advertisment