/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/meeting-2025-08-02-06-27-33.jpg)
राज्य मंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग विजय लक्ष्मी गौतम की अध्यक्षता में विकास विभाग एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में हुई। बैठक में अवगत कराया गया कि जनपद में 277 अमृत सरोवरों का निर्माण, स्वयं सहायता समूहों शेड़ों का निर्माण तथा ओ0डी0ओ0पी0 योजना के अन्तर्गत जरी-जरदोजी व बांस बेत का कार्य कराया जा रहा हैं। आवास हेतु हाउस होल्ड सर्वे में 26217 का सर्वे हो गया है।
राज्य मंत्री ग्राम्य विकास विभाग ने विकास विभाग एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की
बैठक में मंत्री जी ने निर्देश दिए कि किसी भी पात्र व्यक्ति को आवास ना मिले ऐसा नहीं होना चाहिए इसके लिए आप सभी अधिकारी भी सर्वेक्षण का औचक निरीक्षण करते रहे। बैठक में अवगत कराया गया कि जनपद में 1188 सामुदायिक शौचालय है, व्यक्तिगत शौचालय का लक्ष्य 82580 है, जिसमें से 82574 शौचालयों की जियो टैगिंग हो गयी है। मा0 मंत्री जी ने निर्देश दिए कि जनपद के जो शौचालय स्वयं सहायता समूह की दीदियों को चलाने के लिए दिए गए हैं उन्हें ग्रामीण विवादों में हटाया ना जाए और कोई गलती हो तो समझा बुझा दें।
मंत्री जी ने निर्देश दिए कि जो इंटर पास दीदीयां हैं उनका एक अलग ग्रुप बनाएं और उन्हें विभिन्न प्रशिक्षण दिए जाए तथा मुख्यतः से ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण अवश्य दिया जाए। बैठक में सफाई कर्मियों की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए बताया गया कि कोई एक व्यक्ति पूरे गांव को साफ नहीं रख सकता है, इसके लिए चौपाल आदि लगाकर जन जागरूकता लाई जाए।
Advertisment
बैठक में मंत्री जी ने पूछा कि ग्राम सरकड़ा में पंचायत भवन क्यों नहीं बना है, जिस पर अवगत कराया गया कि 12 ग्रामों में अभी पंचायत भवन नहीं बने हैं प्राइवेट भवनों में चल रहे हैं जैसे-जैसे पैसा आ रहा है वैसे ही पंचायत भवन बनते जा रहे हैं। बैठक में अवगत कराया गया कि स्वयं सहायता समूह गठन का वार्षिक लक्ष्य 3167 प्राप्त हुआ है, जुलाई 2025 तक 1052 समूहों का गठन किया गया है।
मंत्री जी ने कहा कि समस्त अधिकारियों अपनी आवश्कतानुसार दीदीयों के उत्पादों को क्रय करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। बैठकों में दीदीयों से चाय-नश्ता मंगवाएं और आचार, मासाले, पापड़ आदि समूहों से भी खरीदें।
बैठक में मंत्री जी ने नाथ कॉरिडोर के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि बरेली जनपद को इस प्रकार विकसित करें कि पर्यटक उत्तराखंड की जगह बरेली आएं तथा राजस्व की प्राप्ति हो। बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से भी कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए।
Advertisment
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भण्डारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विश्राम सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, डीसी एनआरएलएम सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
Advertisment