Advertisment

इज्जतनगर में मुठभेड़: गोली लगने से दो लुटेरे घायल, लूट का मंगलसूत्र बरामद

बरेली के थाना इज्जतनगर पुलिस रविवार रात करीब दो बजे सहारा ग्राउंड के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने स्कूटी पर सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन युवक रुकने के बजाय अंदर की ओर भागने लगे।

author-image
Sudhakar Shukla
pppp
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

बरेली के थाना इज्जतनगर पुलिस रविवार रात करीब दो बजे सहारा ग्राउंड के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने स्कूटी पर सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन युवक रुकने के बजाय अंदर की ओर भागने लगे। पुलिस 
ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो दोनों बदमाश गनी खान और फरमान गोली लगने से घायल हो गए।

लुटेरों के खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमे

पकड़े गए बदमाशों के पास दो तमंचे 315 बोर, तीन जिंदा और चार खोखा कारतूस, लूटा गया मंगलसूत्र, एक मोबाइल और नकदी बरामद हुई। घायल बदमाशों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मुठभेड़ में उपनिरीक्षक संजय और सिपाही राजेश कुमार भी घायल हुए हैं। गिरफ्तार हुए बदमाश बरेली के थाना प्रेमनगर, क्योलड़िया, हाफिजगंज क्षेत्र में लूट और छिनैती की वारदातों में शामिल रहे हैं।

Advertisment

पकड़े गए बदमाश प्रेमनगर इलाके के रहने वाले

पकड़े गए बदमाशों में गनी खान पुत्र महमूद अली निवासी दीवानखाना शाहबाद और परमान पुत्र नजम खान निवासी कोहाड़ापीर थाना प्रेमनगर हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रेमनगर के प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह, एसआई जावेद अली, संजय कुमार, शिव कुमार आदि शामिल रहे। 

एसएसपी बोले- अपराधियों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान 

Advertisment

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। जिले में किसी भी हालत में अपराध और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की हर टीम को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि अपराधियों से सख्ती से निपटा जाए।

bareilly news bareily update
Advertisment
Advertisment