/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/04/WDilf7fx5CrMyiRzFGEI.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
उर्स-ए-ताजश्शरिया के चलते बरेली शहर में दो दिन आज रविवार और कल सोमवारको भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। शहर के अंदर आटो-टेंपो और ई-रिक्शा के लिए ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल की ओर से आदेश जारी किया जा चुका है। ट्रैफिक डायवर्जन के लिए हर प्वाइंट पर पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे।
एसपी ट्रैफिक के मुताबिक दो दिन शहर में जायरीनों की भीड़ रहेगी। इसलिए जरूरी काम होने पर ही शहर में निकलें। ट्रैफिक व्यवस्था बनाने में सभी लोग पुलिस का सहयोग करें।
भारी वाहनों के लिए यह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
आज रविवार और कल सोमवार को भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। भारी वाहन मदरसा मथुरापुर की ओर झुमका तिराहा रोड नंबर 01 परसाखेड़ा और मिनी बाईपास से भारी वाहन और रोडवेज बसों का संचालन पूर्ण रूप से बंद रहेगा। रामपुर और मुरादाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास से बिलवा, बिलयधाम होते हुए इन्वर्टिस होकर आएंगे और जाएंगे। बदायूं जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास से बिलवा, फरीदपुर होते हुए बुखारा मोड़ से रामगंगा तिराहा होकर निकलेंगे। नैनीताल और पीलीभीत रोड से आने वाले वाहन बड़ा बाईपास से इन्वर्टिस होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर तक जा सकेंगे।
कल पांच मई को रात 12 बजे तक रहेगा रूट डायवर्जन
आज 04 मई को दोपहर बाद 3 बजे से ट्रैफिक डायवर्जन लागू हो जाएगा, जो कल सोमवार को रात 12 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान मथुरापुर मदरसे की ओर जाने वाले सभी चार पहिया वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा और टेंपो झुमका तिराहा से मिनी बाईपास और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर नहीं जा सकेंगे। एसपी ट्रैफिक के मुताबिक सभी प्वाइंट पर ट्रैफिक और संबंधित थाने की पुलिस के जवान मुस्तैद की गई है।
एक बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं नीट परीक्षार्थी
आज रविवार 04 मई को नीट परीक्षा है। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल का कहना है कि परसाखेड़ा और उसके आसपास केंद्रों के परीक्षार्थी दोपहर 01 बजे तक हर हाल में पहुंच जाएं। जिससे उन्हें आने जाने में कोई समस्या न हो। क्योंकि इसके बाद शहर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू हो जाएगा।
दो दिन पुराना रोडवेज से बसों का संचालन बंद रहेगा
आज रविवार और सोमवार को दो दिन पुराना रोडवेज से बसों का संचालन बंद रहेगा। सभी रोडवेज बसें सैटेलाइट बस स्टैंड से जाएंगी और आएंगी। रोडवेज बसें इन्वर्टिस तिराहा, फरीदपुर, बुखारा मोड़, रामगंगा तिराहा से होकर जाएंगे और आएंगी। दिल्ली-रामपुर की ओर से आने वाली बसें झुमका तिराला, बिलवा, डेलापीर, सौफुटा रोड होकर सैटेलाइट पहुंचेंगी। एसपी ट्रैफिक ने जनता से अपील की है कि इस दौरान अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों पर न जाएं, और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
इन इलाकों में नहीं चलेंगे ई-रिक्शा और ऑटो-टेंपो
आज रविवार 04 मई को दोपहर तीन बजे से ई-रिक्शा और ऑटो-टेंपो का संचालन कई मार्गों पर प्रतिबंधित कर दिया गया है। शहर में कुदेशिया अंडरपास, किला, अशोक नगर तिराहा, सूद धर्मकांटा, कोहाड़ापीर, श्यामगंज की तरफ ऑटो-टेंपो और ई-रिक्शा नहीं जा पाएंगे। यह डायवर्जन कल 05 मई को रात 12 बजे तक लागू रहेगा।
यहां से किया जाएगा ट्रैफिक डायवर्जन
बरेली शहर के पटेल चौक, चौकी चौराहा, चौपुला, साहू गोपीनाथ चौक, मठ की चौकी, कुतुबखाना
और बरेली कॉलेज से जुड़ने वाले मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। इसका खाका तैयार किया जा चुका है।